Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Oct-2023

कांग्रेस विधायक ने भाजपा महासचिव के छुए पैर इंदौर में रविवार को राजनीति की एक अलग ही तस्वीर नजर आई। यहां कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जिस पर विजयवर्गीय ने भी उन्हें गले लगाकर पास बैठाया। दोनों नेताओं ने एक साथ जैन मुनि के प्रवचन सुने इसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। BJP प्रत्याशी मोनिका का हुक्का पीते हुए VIDEO आया सामने अमरवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी मोनिका बटटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर छिंदवाड़ा की राजनीती गरमा गई है। दरअसल सोशल मीडिया परा एक कथित वीडियो वायरल किया गया है जिसमें भाजपा प्रत्याशी मोनिका बटटी हुक्का पीकर धुएं का छल्ला उड़ाते नजर आ रही है। यह वीडियो कब का है यह जानकारी नहीं लेकिन मोनिका यहां अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई है। सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा ग्वालियर में नशे की हालत में बीच सड़क पर हंगामा कर रही युवती का वीडियो सामने आए हैं पता चला है कि एक बाइक सवार युवक युवती को बाइक पर बिठाकर लाया था और उसे नशा करने के बाद छोड़कर भाग गया। इससे नाराज होकर युवती ने सड़क पर गाली गलौज कर हंगामा करना शुरू कर दिया था। सड़क पर नशे की हालत में हंगामा कर रही युवती को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई तभी हंगामा कर रही युवती का एक परिचित वहां आ गयाऔर उसे समझा बुझाकर शांत कराया। सागर में जूते-चप्पल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में नीम घाटी पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान करीब 10 फीट ऊंची लपटें उठीं। जिसे देख ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोकी। फायर फाइटर गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कांग्रेस समर्थित सरपंच की गोली मारकर हत्या ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित लोको शेड एरिया में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार सुबह 9.30 बजे की है। युवक अपनी कार के पास खड़ा था तभी हमलावर ने उसके सिर में गोली मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मृतक का नाम विक्रम रावत है। वे बनहेरी पनिहार से कांग्रेस समर्थित सरपंच थे।