Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Sep-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में मंत्रीगणों विधायकगणों पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री आवास में प्रशासनिक एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में सूचना विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनायें। मुख्यमंत्री ने उनके जन्म दिवस पर शुभकामना देने वाले सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें उपहार देकर उनके साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ बैठ कर भोजन भी किया तथा अपने हाथों से बच्चों को भोजन भी कराया। इस अवसर पर बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम सहित मंदिर समिति के सभी प्रमुख मंदिरों में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन पर आज शनिवार 16 सितंबर प्रात: को विशेष पूजायें आयोजित की गई उनके दीर्घायु तथा आरोग्य श्रीवृद्धि की प्रार्थना की गई भाजपा मसूरी मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का जन्म दिन धूम धाम से मनाया इस मौके पर मंडल युवा मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा ओबीसी मोर्चा ने अलग अलग स्थानों पर जाकर मिष्ठान वितरित किया वहीं रोगियों को फल वितरित किए और स्वच्छता अभियान चलाया वहीं महिला मोर्चा ने राधाकृष्ण मंदिर में सुंदरकांड का पाठ कर प्रसाद वितरित किया और मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के दुग्ध एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तीन पानी क्षेत्र में दुग्ध विभाग के निदेशालय का भूमि पूजन और सेंट्रल लैब का शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि राज्य योजना के द्वारा 5 करोड़ से डेयरी निदेशालय भवन और राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड योजना से सेंट्रल लैब खोली जानी है जिसका फायदा राज्य के दुग्ध उत्पादकों उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को होगा एचआरडीए शहर और देहात क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही कर रहा है लेकिन भूमाफिया और बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है।।पिछले दिनों एचआरडीए भगवानपुरनारसन और मंगलौर में अवैध कॉलोनी और भवनों को सील किया है। पर अगर बात करे रुड़की भगवानपुर मंगलौर और लंढोरा क्षेत्रो की तो वहाँ अभी भी लगातार अवैध निर्माण जारी है पौड़ी पहुंचे दिल्ली भाजपा के प्रदेश सचिव विनोद बछेती ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाये जाने की मांग सरकार से की है ताकि मृतिका के परिवार को जल्द इंसाफ मिल सके और परिवार को इंसाफ के लिए दर दर न भटकना पड़े विनोद बछेती ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए ताकि बाहर की शहरों में कदम रखने पर बेटियां खुद को महफूज पाए लोकसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा पूरी तरह से जुट गई है। हल्द्वानी में आज बीजेपी द्वारा नैनीताल जनपद के सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार और जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। हरिद्वार में पुलिस वाले पर हमला कर उसके आंख फोड़ कर भागने वाले 50000 के इनामी आरोपी को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। यह शख्स पिछले साल दो पुलिस वालों पर हमला कर मौके से फरार हो गया था उसके ऊपर पूर्व में भी छह मामले दर्ज है। पुलिस वाले पर हमला करने के मामले में सात लोग नामजद थे। जिसमें से पुलिस ने 6 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था जिस की नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की 10 बाइके और एक ई रिक्शा बरामद की है।।आपको बता दें कि पुलिस को काफी लंबे समय से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं की सूचना मिली थी।।वही पकड़े गए आरोपी यूपी मुजफरनगर के रहने वाले हैं।