Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-May-2025

रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिलने से मंत्री नाराज आधी रात बुलाई फूड विभाग की टीम रेस्टोरेंट में टेबल नहीं मिलने से मंत्री नाराज लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को ग्वालियर के एक रेस्टोरेंट में उस समय गुस्सा आ गया जब उन्हें टेबल नहीं मिली। उन्होंने होटल में गंदगी की बात कहते हुए तत्काल फूड विभाग का अमला बुला लिया।टीम ने होटल के किचन में आधी रात तक खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया मीडिया प्रभारी और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद होटल वालों को अपनी गलती समझ में आ गई। मंत्रीजी को टेबल मिल गई और मामला सुलझ गया। मंत्री पटेल विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में ग्वालियर आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे परिवार समेत क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे थे। पटेल कुर्ता पायजामा में न होकर फॉर्मल ड्रेस में थे। होटल स्टाफ उनको पहचान नहीं सका। प्रदीप मिश्रा बोले- बेटियों बाइक सुधारने वालों से सावधान रहना जयपुर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने रविवार को लव जिहाद पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर खुलकर बोले। उन्होंने कहा- कन्यादान का मौका भगवान उसी को देता है जो हिम्मत वाले होते हैं। माता-पिता बेटी का कन्यादान कर देते हैं। उन्हें पिंडदान करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए बेटियों से निवेदन है ऐसे मोटरसाइकिल सुधारने वालों से सावधान रहना। दूसरों का पेट्रोल डलवाकर गाड़ी से एक्शन दिखाकर 10 रुपए की चाऊमीन खिलाकर तुम्हें फंसाने का प्रयास करेंगे। विद्याधर नगर में शिवमहापुराण के चौथे दिन प्रदीप मिश्रा ने कहा- बेटियां लव जिहाद से सावधान रहना और अपने मां बाप को कन्यादान का मौका देना। स्वदेशी तकनीक से बना स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप 62 मिनट उड़ा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म की पहली उड़ान का परीक्षण करने में सफलता मिली है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मध्यप्रदेश के श्योपुर में शनिवार को इसका परीक्षण किया। इस एयरशिप को आगरा स्थित एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने विकसित किया है। एयरशिप को 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर पेलोड के साथ लॉन्च किया गया। एयरशिप ने 62 मिनट तक उड़ान भरी। इसके बाद टीम ने सिस्टम को सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया। जमीन विवाद में शुभम साहू पर लाठी-डंडों से हमला सतना के महादेव मोहल्ले में एक बसपा युवा नेता की हत्या से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। बसपा नेता शुभम साहू (26) पर रविवार रात 12:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। घायल शुभम को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले को लेकर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। एमपी में 4 दिन आंधी बारिश-ओले का सिस्टम मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 8 मई तक आंधी बारिश और ओले का सिस्टम एक्टिव है। रविवार को इंदौर में रिकॉर्ड पौने 3 इंच पानी गिर गया जबकि भोपाल समेत कई जिलों में ओले गिरे। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। IMD (मौसम विभाग) भोपाल के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे- मैहर उमरिया शहडोल अनूपपुर डिंडौरी मंडला बालाघाट सिवनी छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। ग्वालियर मुरैना भिंड दतिया श्योपुर शिवपुरी में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा से अधिक रह सकती है।