Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-May-2025

MP में नारायण टैक्स पर मचा बवाल सीएम के भाई ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस सीएम के भाई ने भेजा 10 करोड़ का नोटिस उज्जैन की बड़नगर तहसील में आयोजित एक सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में पटवारी ने दावा किया कि सिंहस्थ को देखते हुए उज्जैन में होटल व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों से 20 प्रतिशत नारायण टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने मंच से कहा कि यह टैक्स हर उस व्यक्ति से लिया जा रहा है जो होटल बना रहा है ठेकेदारी कर रहा है या शराब व्यवसाय में लगा है। उन्होंने इस टैक्स को भोलेनाथ की नगरी के नाम पर लगाया गया ‘नारायण टैक्स’ बताया। पटवारी के इस बयान पर अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बड़े भाई नारायण यादव ने कड़ा एतराज जताते हुए 10 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा के माध्यम से भेजा गया है। नारायण यादव की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने सार्वजनिक मंच से उन्हें टैक्स वसूली से जोड़ते हुए दुर्भावनापूर्ण तरीके से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है। इस बयान के बाद प्रदेश भर से लोगों के कॉल आ रहे हैं जिससे उन्हें मानसिक पीड़ा हो रही है। मालेगांव ब्लास्ट का फैसला 31 जुलाई तक टला महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट मामले में फैसला टल गया है। गुरुवार को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट से दोषियों को सजा सुनाने के लिए 31 जुलाई तक का समय मांगा है। माना जा रहा है कि अब एनआईए कोर्ट 31 जुलाई को फैसला सुनाएगा। इससे पहले गुरुवार सुबह मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत सभी आरोपी और पीड़ित कोर्ट पहुंचे। केस की मुख्य आरोपी भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हैं। साध्वी के अलावा लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित समेत कुल 12 आरोपी हैं जिन पर आतंकी साजिश हत्या धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप हैं। कांग्रेस को आतंकी संगठन बताने पर हंगामा बड़वानी में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि मिथुन यादव द्वारा सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया। उन्होंने कांग्रेस को आतंकी संगठन और हिंदू विरोधी बताया है। उनकी इस पोस्ट के विरोध में कांग्रेस ने कोतवाली थाने में प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी के नेतृत्व में विधायक राजन मंडलोई सहित कई कांग्रेसी नेता थाने पहुंचे। टीआई दिनेशसिंह कुशवाह को सौंपे गए आवेदन में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि देश वर्तमान में नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं। कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ते का आदेश जारी मध्यप्रदेश वित्त विभाग ने मोहन कैबिनेट के फैसले के बाद कर्मचारियों को एक मई से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। इसका फायदा कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी मिलेगा। इसके अलावा छठवां वेतनमान पा रहे कर्मचारियों के भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए हैं।आदेश में कहा गया है कि फरवरी-2024 से 7वें वेतनमान के तहत 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। विभाग ने कहा है कि एक जुलाई 2024 से 53 प्रतिशत और एक जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत राशि का भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा। युद्ध जैसे हालात के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर में बिना अनुमति सभी तरह के आयोजन बैन कर दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार ने गुरुवार को इसका आदेश जारी किया जो 4 जुलाई 2025 तक लागू रहेगा। पूरे एमपी में आज बदला रहेगा मौसम मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 12 मई तक आंधी बारिश और गरज-चमक का दौर रहेगा। इनमें से 2 दिन तो पूरे प्रदेश में ही मौसम बदला रहेगा। शुक्रवार को भोपाल इंदौर उज्जैन जबलपुर-ग्वालियर में तेज आंधी चलेगी। रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। IMD (मौसम विभाग) भोपाल के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में तेज आंधी बारिश और गरज-चमक का अलर्ट है। रीवा में रील बना रही युवती को लगी गोली मौत रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के बुसौल गांव में रील बना रही युवती की गोली लगने से मौत हो गई। माही सिंह बघेल (18) सतना जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र के महुरछ गांव की रहने वाली थी। वह अपनी मां के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने ननिहाल बुसौल आई थी। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर में घर के लोग परिवार में हो रही शादी के तैयारियों में लगे थे। माही घर में अकेली थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह मोबाइल से रील बना रही थी तभी अचानक फायरिंग हुई और गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आत्मनिर्भर बनाने की मंशा से खोला गया दीदी कैफे अब बंद हरदा जिले में गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा से खोला गया दीदी कैफे अब बंद हो चुका है। यह कैफे हरदा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया था और इसका उद्घाटन 23 सितंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी ऊईक ने किया था। उद्घाटन के वक्त इसे प्रधानमंत्री की ‘लखपति दीदी’ योजना से जोड़ा गया था जिसका उद्देश्य था ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक मजबूती देना। कैफे का संचालन राधाकृष्ण स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा था। कम आय और बढ़ती लागत के कारण इसे बंद किया गया। बिछड़ोद में दुष्कर्म के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित बिछड़ोद गांव में नाबालिग और युवतियों को अश्लील चैट वीडियो और फोटो दिखाकर दुष्कर्म करने वाले 4 आरोपियों का पुलिस ने गुरुवार को जुलूस निकाला। इस दौरान गांव पूरी तरह बंद रहा और ग्रामीण आक्रोशित दिखाई दिए। बता दें कि एक आरोपी शार्ट एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के बाद से उज्जैन के अस्पताल में भर्ती है।