उत्तराखंड में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है जहां एक और भारत ने देर रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की उसके बाद उत्तराखंड में भी पुलिस अलर्ट मोड पर देख रही है पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड में भी हाईअलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश पर में पुलिस चेकिंग अभियान में जुटी हुई है। वही देहरादून के बॉर्डर एरिया पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान कई कॉलोनी में जाकर सत्यापन अभियान में जुटे हुए हैं। भारतीय सेना ने बीती रात को पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर तबाह किया है जिसको लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है इसको लेकर भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हमला किया था उसका जवान जल्द देना जरूरी थी ये भारतीय सेना के शौर्य का प्रमाण है कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है और भारत ने आतंकवादियों और उनके आकाओं को संदेश दिया है कि आतंकवादी कोई भी कायराना हरकत करते हैं तो उसका जवाब घर में घुसकर दिया जाएगा लाहौर में जिस तरह से आतंकियों के ठिकाने पर भारतीय सेना ने हमला किया है वो सीधा एक संदेश है कि भारत पर जो भी नज़र उठाएगा उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि फ़िलहाल आतंकियों के ठिकाने को निशाना बनाया गया है ज़रूरत पड़ी तो पाकिस्तान की आर्मी को भी जवाब दिया जाएगा। आज पूरे देश में सैन्य हमले से पहले मॉक ड्रिल की गई इसी के चलते उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी 5 जगह सायरन बजाए गए वहीं दो जगह मॉकड्रिल की गई देहरादून के आई एस बी टी पर भी मॉक ड्रिल की गई इस दौरान इंडिया न्यूज के संवाददाता शुभम कोटनाला ने ग्राउंड पर जाकर मॉक ड्रिल के दौरान हालात का जायज़ा लिया। रुड़की कोतवाली क्षेत्र में स्थित आर्मी एरिया में देर रात एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घूमता हुआ मिला है जिसको आर्मी के जवानों ने पकड़ लिया है और पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अली आलम और निवासी बिहार बताया है पुलिस के द्वारा अब अली आलम से पूछता आज की जा रही है l रुड़की कोतवाली क्षेत्र में आर्मी एरिया में देर रात दीवार बांधकर अली आलम नाम का एक व्यक्ति घुस गया है आर्मी एरिया में सुरक्षा में तैनात आर्मी के जवानों के द्वारा जब व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया तो अली आलम नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसको पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया जानकारी मिली है कि अली आलम नशे की हालत में था जो गलती से आर्मी एरिया में घुस गया था पुलिस के द्वारा अब अली आलम से पूछताछ की जा रही है l उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस विभाग में सी ओ के पद पर तैनात दंपत्ति से उनके ही विभाग की महिला पुलिसकर्मी पर ब्लैकमेल के आरोप लगे है जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है देहरादून वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में सी ओ कोटद्वार के पद पर तैनात निहारिका सेमवाल की शिकायत के आधार पर विभाग की एक महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ़ जांच की गई जिसमें सी ओ ने बताया था कि उनको और उनके पति को फोन कॉल और मैसेज के जरिए एक विभाग की महिला पुलिसकर्मी के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है हरियाणा की मशहूर अभिनेत्री साक्षी दलाल अपनी आध्यात्मिक यात्रा के तहत धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची जहां उन्होंने हरकी पैड़ी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के उपरांत पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए 28 लोगों के लिए माँ गंगा में दुग्धअभिषेक करके उनकी आत्मा की शांति प्रार्थना की और हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गंगा स्नान करने के लिए जब भी आप हरिद्वार आए तो गंगा घाटों पर गंदगी ना फैलाएं धर्मनगरी हरिद्वार हमारी धरोहर है इसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी भी हम लोगों की ही बनती है हरयाणवी अभिनेत्री साक्षी दलाल का कहना है कि हरिद्वार में कई तीर्थ स्थलों के दर्शन किए अपने सनातन धर्म से जुड़े तीर्थ स्थलों पर जरूर दर्शन करने के लिए जाए दर्शन करने से बहुत शांति का अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि 1 साल के अंतराल में ढाई सौ से ज्यादा हरयाणवी गानों में उनके द्वारा एकटिंग की हैं तीन फिल्मों में काम किया है हाल ही में एक नयी मूवी सांगी आने वाली है जो हरयाणा फ़िल्म इंडस्ट्रीज की बड़ी फिल्मो में से एक होगी।