Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-May-2025

नल उगल रहे गंदा ओर मटमैला पानी दूधी नदी के उद्गम स्थल पर प्रहलाद पटेल ने किया पूजन ग्राम झामटा में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत श्रमदान व जागरूकता कार्यक्रम टाइगर ने नील गाय को बनाया शिकार चलती बाइक में लगी आग बाल-बाल बचा चालक शहर के विभिन्न वार्डो में पिछले 3 दिनों से गंदा पानी आ रहा है जिससे पीने के बाद लोगो मे टायफाइड पीलिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है वार्ड वासियो द्वारा गंदे पानी की शिकायत निगम में की गयी है लेकिन निगम द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है जिले के तामिया जनपद की ग्राम पंचायत हर्राकछार के ग्राम बातरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे। उन्होंने दूधी नदी के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना की और जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों की उपस्थिति में नदी की महत्ता और संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाई गई। मंत्री ने जल स्रोतों के संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों की अपील की बिछुआ विकासखंड के ग्राम झामटा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण हेतु जागरूकता कार्यक्रम और श्रमदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएमसीएलडीपी के छात्रों नवांकुर समितियों और ग्रामीणों की सहभागिता से तालाब की गाद हटाकर जल भराव की क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया गया। जल संवाद हस्ताक्षर अभियान और जल प्रदर्शनी के माध्यम से जल बचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक दीपक गेडाम परामर्शदाता श्यामल राव सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। विकासखंड बिछुआ के ग्राम पिलकापार और घोराड़ के जंगल क्षेत्र में गुरुवार को एक टाइगर ने नीलगाय का शिकार कर लिया । क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों ने नीलगाय के अवशेष देखे और वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शिकार की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि टाइगर जंगल से भटककर पानी और शिकार की तलाश में इस क्षेत्र में आया था। गुरुवार को नागपुर रोड पर एक चलती दोपहिया वाहन में अचानक आग लग गई। चालक ने बताया कि उसे बाइक से जलने की गंध आई जिसके बाद उसने तुरंत सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की। कुछ ही सेकंड में बाइक ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते कुछ ही मिनिट में पूरी गाड़ी जल गई । गनीमत रही कि समय रहते चालक उतर गया और कोई जनहानि नहीं हुई। मध्य प्रदेश को बाघ का दर्जा मिला है। लेकिन बीते कुछ वक्त से लगातार हो रही बाघों की मौत सवाल खड़ा कर रही है। इसी बीच जिले के पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन से लगे पूर्व वनमंडल के चांद सर्किल के ग्राम दाबाझिर में बुधवार रात एक बार फिर एक बाघिन की कुएं में गिरने से मौत हो गई। इधर वन अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के बाद पेंच नेशनल पार्क में उसका अंतिम संस्कार कराया। गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व वनमंडल के चांद सर्किल और पेंच नेशनल पार्क बफर जोन के बीचों-बीच बसे ग्राम दाबाझि र में पानी की तलाश में आया एक बाघिन बुधवार सुबह कुंए में गिर गई थी। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गुरुवार को आतंकवादी हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर आतंकियों का पुतला जलाया। मंच के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को फांसी देने और सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। संयोजक जफर खान सहित मंच के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। नगर पालिक निगम द्वारा जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जम्होडीपंडा स्थित इंटक वेल के गहरीकरण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। इस इंटक वेल से ही धरम टेकड़ी स्थित फिल्टर प्लांट को जल आपूर्ति की जाती है गुरुवार को निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली एवं सहायक यंत्री विवेक चौहान ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान कार्यपालन यंत्री ने गहराई से निरीक्षण करते हुए तकनीकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उद्यम क्षेत्र से जुड़े संगठन लघु उद्योग भारती की बिंडवाड़ा इकाई का पुनर्गठन प्रदेश सचिव सोमेश गुप्ता एवं अंचल सहसचिव मनीष पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सौरभ राय को अध्यक्ष सुधीर शर्मा को सचिव राहुल भूसीन को सहसचिव बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर किशोर सोती व गिरधर भंडारी संयुक्त सचिव वैभव माहेश्वरी और कोषाध्यक्ष संकेत अग्रवाल नियुक्त हुए। कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दी गांगीवाड़ा में 5 मई से श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन चल रहा है जिसमें विश्व प्रसिद्ध स्फटिक शिवलिंग का आगमन हुआ है। श्रद्धालु अभिषेक हेतु लगातार दर्शन कर रहे हैं। कथा व्यास श्री सच्चिदानंद जी महाराज और राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम परमानंद जी महाराज भक्तों को कथा का रसपान करवा रहे हैं। इस आयोजन में धर्मसम्राट स्वामी करपात्री महाराज के शिष्य लक्ष्मण चेतन जी महाराज का भी आगमन हुआ।