Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
07-May-2025

आदिवासी संयुक्त मोर्चा ने सामूहिक दुष्कृत्य मामले को लेकर जन आक्रोश रैली पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करने पर अभाविप ने मनाया जश्न जिला अस्पताल में सेना का मनोबल बढ़ाने स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रगान कर देश के लिये मदद करने लिया संकल्प बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम दुगलई में तीन नाबालिग सहित चार आदिवासी बच्चियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में आदिवासी संयुक्त मोर्चा ने जन आक्रोश रैली निकाली। रैली आम्बेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई और 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग की गई। रैली में बैहर विधायक संजय उइके बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे परसवाड़ा विधायक मधु भगत सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। श्रीनगर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 25 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद देश में आक्रोश फैल गया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत रात 1:30 बजे पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस कारवाई से देशवासियों में हर्ष का माहौल है। इस जीत का जश्न मनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बाईक रैली निकालकर प्रमुख चौक चौराहों पर आतिशबाजी की। अभाविप के जिला संयोजक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि सेना ने आतंकी हमले का बदला लिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार रात 1:30 बजे पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया और 50 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्यकर्मी पुलिस भर्ती अभ्यर्थी और पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगान किया। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि पाकिस्तान पर हमले में सेना की मदद के लिए जिले के स्वास्थ्यकर्मी एक दिन का वेतन देने और रक्तदान करने को तैयार हैं। लामता तहसील के चांगोटोला क्षेत्र की जनता आज भी बिजली कटौती और पेयजल संकट से जूझ रही है। बढ़ती गर्मी के कारण नल जल का पानी नहीं मिल पा रहा है। जबकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने 28 मार्च तक चांगोटोला फीडर को लालबर्रा फीडर से जोड़ने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक यह कार्य नहीं हुआ है। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर यह काम पूरा नहीं किया जाता तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार शासन-प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी होंगे। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बुधवार को जिले के लोक सेवा केंद्रों की समीक्षा की जिसमें 11 जुलाई 2024 से 6 मई 2025 तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने समय पर सेवाएं न देने वाले अधिकारियों पर फिनल्टी लगाने और नियमों का पालन न करने पर केंद्र संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। बालाघाट में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं इसके अलावा वारासिवनी किरनापुर लालबर्रा और परसवाड़ा में भी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं जिनमें सामान्य प्रशासन श्रम स्वास्थ्य और नगरीय निकाय विभागों की सेवाएं प्रमुख हैं।