रिटेल महंगाई में राहत: सब्जियों के दाम गिरे खाने के तेल ने बिगाड़ा खेल! बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल महीने की रिटेल महंगाई दर 3% से नीचे रह सकती है। रिपोर्ट के अनुसार हाल के हफ्तों में सब्जियों के दाम में 34% और दालों के दाम में 15% तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि खाने के तेल के दाम 30% तक बढ़े हैं जिसमें सबसे अधिक वृद्धि सनफ्लावर ऑयल में हुई है। इसका असर महंगाई दर पर कम होगा क्योंकि इसका वेटेज महंगाई इंडेक्स में 1% से भी कम है। रिटेल महंगाई के आधिकारिक आंकड़े 13 मई को जारी किए जाएंगे। 📊 शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार टाटा मोटर्स के शेयर में 3.15% की बढ़त आज 8 मई को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 80700 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 24400 पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स के शेयर में 3.15% की बढ़त देखी गई। पावर ग्रिड कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी 1.5% तक की तेजी रही। वहीं जोमैटो और ITC के शेयरों में 1.4% तक की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में गिरावट रही। रियल्टी फार्मा मेटल FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर में 1% तक की गिरावट दर्ज की गई जबकि ऑटो IT मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में 1% तक की तेजी रही। 🇵🇰 भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी बाजार में भारी गिरावट 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। कराची-100 इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में 6% तक की गिरावट दर्ज की गई लेकिन दिन के अंत तक यह 3556 अंक (3.13%) गिरकर 110013 के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी निवेशकों में घबराहट देखी गई जिससे भारी बिकवाली देखने को मिली। 🚀 सिंपल एनर्जी ₹3000 करोड़ का IPO लाने की तैयारी में बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सिंपल एनर्जी ने 3000 करोड़ रुपए के IPO लाने की घोषणा की है। कंपनी इस फंड का उपयोग अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी बढ़ाने और पैन इंडिया विस्तार के लिए करेगी। सिंपल एनर्जी की टू-व्हीलर सेल्स में कर्नाटक महाराष्ट्र गोवा आंध्र प्रदेश तेलंगाना और केरल में मजबूत पकड़ है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 800 करोड़ रुपए के रेवेन्यू को हासिल करना है। वर्तमान में कंपनी के 95% व्हीकल पार्ट्स भारत में ही बनाए जाते हैं। IPO को FY2026-27 की तीसरी तिमाही तक लॉन्च किए जाने की योजना है। 🏭 डाबर इंडिया का चौथी तिमाही में मुनाफा 8% गिरा डाबर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.2% गिरकर ₹313 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹341 करोड़ था। हालांकि ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.53% बढ़कर 2830 करोड़ रुपए रहा। डाबर ने चौथी तिमाही के लिए ₹5.25 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है। कंपनी के प्रमुख उत्पादों में तेल टूथपेस्ट च्यवनप्राश और कफ सिरप शामिल हैं।