फिर से जिले के जंगल में लाल आतंक की आहट कृषि उपज मंडी में किसानों ने गेट में की तालाबंदी सचिव का किया घेराव सामूहिक दुष्कर्म मामला को लेकर वर्तमान व पूर्व मुख्यमंत्री ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया बालाघाट को हाल ही में नक्सल प्रभावित जिलों की सूची से बाहर किया गया था लेकिन 8 मई को रुपझर थाना क्षेत्र के सोनगुड्डा में कासर नाला और लाल घाटी के पास नक्सलियों के बैनर-पोस्टर मिलने से उनकी सक्रियता का संकेत मिला है। हट्टा थाना क्षेत्र में आदिवासी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना पर नक्सलियों ने पर्चों के माध्यम से प्रतिक्रिया दी। पुलिस ने गुरुवार को इन पर्चों और बैनरों को जब्त किया। बालाघाट कृषि उपज मंडी में रबी धान की खरीदी नहीं होने से किसानों ने आक्रोशित होकर मंडी में तालाबंदी कर सचिव का घेराव किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की। किसानों का आरोप है कि तीन दिनों से धान विक्रय के लिए लाई गई है लेकिन व्यापारियों द्वारा बोली नहीं लगाई जा रही। मंडी सचिव मनीष मड़ावी ने बताया कि हम्मालों की कमी और किसानों द्वारा धान नियमित रूप से नहीं लाने से खरीदी में दिक्कत हो रही है। हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम दुगलई में चार आदिवासी बच्चियों के साथ हुए गैंगरेप के मामले में बसपा ने सरकार से पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग की है। बसपा जिलाध्यक्ष इंजी. महेन्द्र ने कहा कि यह घटना प्रदेश के लिए शर्मनाक है लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बसपा ने प्रत्येक पीड़िता को एक करोड़ रुपये मुआवजा पक्का मकान शिक्षा का संपूर्ण खर्च और शासकीय नौकरी देने की मांग की है। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। बालाघाट में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 2025 की प्रावीण्य सूची में जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुरुवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कलेक्टर मृणाल मीना ने टॉपर्स को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लड़कियां टॉपर्स सूची में बहुमत में हैं। उन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करने और अपने इंटरेस्ट के क्षेत्र में फोकस बने रहने की सलाह दी।