Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-May-2025

पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर टप्पेबाज गिरोह को पकड़ने के लिए लक्ष्मण झूला थाना पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। आज दूसरे दिन भी पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह की सात महिला सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन टप्पेबाज महिलाओं ने गीता आश्रम घूमने पहुंची कोलकाता निवासी महिला का पर्स बातों में उलझा कर साफ किया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी महिलाओं को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी संतोष पैथवाल की टीम ने टप्पेबाज गिरोह की सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई सभी महिलाएं दिल्ली की रहने वाली है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह चार धाम यात्रा की दृष्टि से टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पहुंची है। इससे पहले वह प्रयागराज हरिद्वार और नासिक में भी इस प्रकार के वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दे कि बीते रोज भी पुलिस ने दो टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद पूरे देश की सुरक्षा अलर्ट मोड पर रखी गई है भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति भी देखी जा रही है इसी क्रम में गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कल यानी 7 मई को पूरे देश भर में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसमें इमरजेंसी सायरन के माध्यम से अलर्ट जारी किया जाएगा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी मॉक ड्रिल की जाएगी जिसको लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं। बीते दिनों नैनीताल में 12 वर्षीय किशोरी से हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदेश देश में भारी आक्रोश है।हर कोई आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहा है।इसी को लेकर हिंदू धर्म गुरु भी मुखर है हिंदू धर्म गुरुओं ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है। आपको बता दे नैनीताल की एक नाबालिग से 62 साल के उस्मान के ऊपर आरोप है की उसने भला फुसला कर कर एक नाबालिग बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पूरा समाज आक्रोशित है उसी क्रम में धर्मगुरुओं ने भी बड़ी कार्यवाही की मांग की है । महामंडलेश्वर राहुलेश्वरानंद ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएं और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिसे इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।वही वृंदावन के चित्रगुप्त धाम के पीठाधीश्वर स्वामी सच्चिदानंद ने नैनीताल के आरोपी उस्मान को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। : समुद्र तल से करीब 14 हजार 500 फीट पर स्थित उच्च हिमालई हिन्दू सिक्ख धर्म की आस्था का संगम तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब जी के कपाट इस वर्ष 25 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे इससे पूर्व गोविंद धाम से लेकर हेमकुंड साहिब तक के 6 किलोमीटर के गुरु आस्था पथ पर पसरी बर्फ के साथ बड़े हिम खंडों को काट कर पैदल संपर्क मार्ग को सुचारु करने के लिए भारतीय सेना की विशेष टुकड़ी गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सेवादारों के संग मिलकर बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु कृपा से यात्रा तैयारियों को तेजी दी जा रही है गोविंद घाट से लेकर गोविंद धामओर हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में सभी मूल भूत सुविधाएं दुरस्त की जा रही हैइन दिनों खराब मौसम और विषम परिस्थितियों के बाद भी सेना के ये जाबांज जवान श्री हेमकुंड साहिब परिसर सहित अटलाकोटी पैदल मार्ग पर पसरी बर्फ को हटाने में जुटे हुए हैं मुख्यमंत्री के जनसेवा को समर्पित संकल्प के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल के द्वारा जनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 137 फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखी। जिलाधिकारी ने जन सुनवाई में एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। जनता दरबार में विभिन्न प्रकार की शिकायत आई। जैसे भूमि पर अवैध कब्जा सड़क शिक्षा पेयजल एमडीडीए नगर निगम परिवहन विद्युत आर्थिक सहायता स्कूल फीस माफी रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच अहम बैठक हुई। इस दौरान किसानों की भलाई और ग्रामीण विकास को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री आवास देहरादून में हुई इस समीक्षा बैठक में राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी और आपदा प्रबंधन सलाहकार विनय रोहिला भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती में वैज्ञानिक मदद पहुंचाने के लिए देशभर में 2 हजार वैज्ञानिक टीमों का गठन किया गया है जो ज़िलों में जाकर आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी देंगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्तराखंड अच्छा काम कर रहा है राज्य सरकार के साथ मिलकर लंबी अवधि की योजनाएं बनाई जाएंगी। राज्य में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए एक हज़ार करोड़ की घेरबाड़ योजना पर चर्चा हुई जिस पर चरणबद्ध प्रस्ताव मांगे गए हैं। साथ ही कृषि यंत्रीकरण के लिए एक हज़ार फार्म मशीनरी बैंक बनाने की दिशा में भी 400 करोड़ की मांग पर सहमति जताई गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने झंगोरा के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग रखी है ताकि पारंपरिक फसलों को बढ़ावा मिल सके।