पीसी शर्मा बोले-मंत्री कर रहे लव जिहाद को फंडिंग लव जिहाद को लेकर भोपाल में किए गए प्रदर्शन के बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने नेता और मंत्रियों पर लव जिहाद की फंडिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के मामले में फंडिंग हो रही है। जानकारी मिली है कि मंत्री इसकी फंडिंग कर रहे हैं। इतने बड़े-बड़े होटल फार्महाउस कैसे सब हो रहा था। इस मामले में भाजपा के नेता और मंत्री का हाथ है। सरकार जांच करेगी नहीं। अगर जांच करे तो सब सामने आएगा। इसके पहले कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने भी इसी मामले में पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर जांच की मांग की है। सीएम बोले-छोटी-छोटी जरूरतों के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़े मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही सुशासन है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें और उनके सुझावों पर भी अमल करें। हरसंभव तरीके से अपनी दक्षता और क्षमता बढ़ाएं। जिले में चल रही सभी प्रकार की घटनाओं पर पैनी नजर रखें।समाधान ऑनलाइन में नागरिक सुविधाओं में लापरवाही नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक समेत तीन कर्मचारी सस्पेंड किए हैं। जबकि नायब तहसीलदार प्राचार्य समेत आधा दर्जन कर्मचारियों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समाधान ऑनलाइन में आए प्रदेश के 14 जिलों के विभिन्न प्रकरणों की सीधी सुनवाई की और आवेदकों से बात कर उनके मामले के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। हिंदू छात्राओं से रेप के आरोपी फरहान को लगी गोली भोपाल में हिंदू छात्राओं से रेप के मुख्य आरोपी फरहान को गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उसने पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस बीच गोली चल गई जो फरहान के पैर में लगी है। आरोपी फरहान को घायल हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया जा रहा है। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे आज कलर नहीं ये खून है भोपाल की चर्चित चित्रकार नवाब जहां बेगम ने ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ पर एक कलाकृति तैयार की है जो पत्रकारिता की ताकत चुनौतियों और उससे जुड़े बलिदानों को बेहद मार्मिक तरीके से सामने लाती है। यह 2x3 फीट की एक्रेलिक पेंटिंग न केवल एक कलात्मक रचना है बल्कि वैश्विक पत्रकारिता को समर्पित एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि भी है। नवाब जहां की इस अनूठी पेंटिंग में ‘वर्ल्ड जर्नलिज्म’ शब्द को अंग्रेजी हिंदी उर्दू फ्रेंच जापानी कोरियन अरबी फारसी रूसी जर्मन हिब्रू और वियतनाम जैसी 25 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में लिखा गया है। हर भाषा के शब्दों में पत्रकारिता के संघर्ष और उसकी जिम्मेदारी का भाव छुपा है। यह कलाकृति इस बात को भी दर्शाती है कि पत्रकारिता की आज़ादी केवल एक देश की नहीं बल्कि वैश्विक समाज की साझा विरासत है। भोपाल-ग्वालियर समेत 40 जिलों में बारिश का अलर्ट भोपाल ग्वालियर जबलपुर समेत करीब 40 जिलों में शनिवार को बारिश-आंधी का अलर्ट है। इनमें से 7 जिले- सतना मैहर कटनी उमरिया शहडोल डिंडौरी और अनूपपुर में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार 6 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जिन जिलों में शनिवार को बारिश हो सकती है उनमें भोपाल जबलपुर ग्वालियर भिंड मुरैना श्योपुर दतिया शिवपुरी गुना अशोकनगर नीमच मंदसौर आगर-मालवा राजगढ़ शाजापुर विदिशा रायसेन सागर नर्मदापुरम पांढुर्णा छिंदवाड़ा नरसिंहपुर दमोह निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना सिवनी मंडला बालाघाट रीवा मऊगंज सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। यहां गरज-चमक और बारिश हो सकती है।