Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jun-2023

3 जून से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा फिर से बारिश का दौर शुरू होगा अबकी बार नौतपा में हर रोज मध्यप्रदेश के किसी न किसी हिस्से में बारिश हुई। ओले गिरे और आंधी का दौर भी जारी रहा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 3 जून से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। इससे भोपाल उज्जैन समेत ग्वालियर-चंबल के जिले भीगेंगे। 17 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दतिया के थाना बडोनी क्षेत्र के ग्वालियर रोड़ ग्राम रिछारी में 17 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. थाना बडोनी पुलिस ने मामले में तीन आरोपी करू यादव शंकर प्रजापति राजेन्द्र प्रजापति की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. भिंड में सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या भिंड में सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाश लूट के इरादे से आए थे। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी की। रायसेन में हादसा:तेज रफ्तार मिनी ट्रक झोपड़ी में घुसा रायसेन में एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक झोपड़ी में सो रहे बंजारा समाज के लोगों को रौंदते हुए नीम के पेड़ से टकराकर रुक गया। इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। इस घटना से बंजारा समाज के लोगों में आक्रोश है। प्रॉपर्टी ब्रोकर ने पुलिसकर्मी को ठगा ग्वालियर की पॉश कॉलोनी में सस्ता मकान दिलाने के नाम पर एक प्रॉपर्टी ब्रोकर ने पुलिसकर्मी को साढ़े तीन लाख रुपए का चूना लगा दिया। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के जिला न्यायालय के पास की है। ठगी का शिकार पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद हवलदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।