Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Oct-2021

8 साल की मासूम का रेप 1 बरेला के गौरैया घाट में बुधवार की रात क्षेत्र में रहने वाली 8 वर्षीय बालिका के साथ घाट किनारे राट 11 बजे क्षेत्र की ही रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया वही बालिका ने इसकी सूचना परिजनों को दी वही परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी,,जहा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू करदी। गुरुवार की रात क्षेत्र के ग्रामीणों ने आरोपो की गिरिफ्तारी न होने के चलते नेशनल हाइवे का घेराव करते हुए आरोपो की गिरिफतरी की मांग की,,जहा मौके पर पहुचे आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द आरोपो की गिरिफतरी का अश्वहशन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना घेराव समाप्त किया 2 घमापुर थाना क्षेत्र करियापाथर से बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यलय जमीन में नीचे बैठ बैठ कर पहुँचे व्यक्ति को जिसने भी देखा उसका मन पसीज गया,, एसपी कार्यलय पहुँचा व्यक्ति अपने पैरों पर चल भी नही पा रहा था,,वही उसकी शिकायत सुनने एएसपी रोहित काशवानी स्वयं बाहर आ गए और उस पीड़ित की व्यथा सुनी,,जहा उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसका एक्सीडेंट 20 सितंबर को करियापथर में एक दो पहिया वाहन ने कर दिया और मौके से फरार हो गया,वही उसकी कूल्हे की हड्डी टूट गयी ,,उसके बाद उसके पास इलाज के लिए रुपये भी नही है वही एक्सीडेंट करने वाले पकड़े नही गए.. 3 जबलपुर में 26 अक्टूबर को चरगवां-तिलवारा रोड पर हुए बस हादसे में 43 मजदूरों के घायल होने के बाद पुलिस और आरटीओ की नींद टूटी है। दोनों विभागों ने संयुक्त चौकिंग अभियान चलाकर पांच वाहनों पर कार्रवाई की। इसमें दो बस में जहां क्षमता से अधिक सवारी मिली। वहीं एक लोडिंग वाहन में 27 मजदूर मिले। इस दौरान दो डम्पर बिना दस्तावेज के जब्त किए गए। 4 जबलपुर में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और बहुत जल्द जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए नामांकन जिन अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया है उनके नाम स्पष्ट कर दिए जाएंगे... पूर्व सचिव जिला अधिवक्ता संघ के एडवोकेट राजेश तिवारी ने बताया जब मैं जिला अधिवक्ता संघ के सचिव पद का निर्वाह कर रहा था तब मेरे द्वारा पूर्व में कोरोना काल के समय अधिवक्ताओं के लिए मदद की गई थी और मुझे जो दायित्व मिले हुए थे उन कार्यों को मैंने पूर्णता निष्ठा-पूर्वक पूर्ण किया है वर्तमान में मैंने फिर से नामांकन फॉर्म भरा हुआ है 5 जबलपुर जिले के भाजपा पार्षद दल ने पूर्व महापौर सुशीला सिंह का 75 वां जन्म दिवस एक यादगार सौगात के रूप में मनाने का संकल्प लिया है जबलपुर के कटंगा क्षेत्र में स्थित बिंद भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जबलपुर के भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अधिवक्ता जी एस ठाकुर ने यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि यह उत्सव तीन दिवसीय होगा।जहां प्रदेशभर से कई अतिथि शामिल होंगे 6 खमरिया थाना क्षेत्र वेस्टलैंड में 10 अकटुबर को संत रामपाल की पुस्तकों का प्रचार कर रहे गरीब परिवार के 4 युवकों ,महिलाये व उनके साथ 2 बच्चो के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर थाने में मारपीट करने वालो के विरुद्ध थाने में कार्यवाही न होने के चलते पीड़ित लोगों ने एसपी कार्यलय आकर न्याय की मांग कर दोषियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। 7 हनुमान ताल क्षेत्र में रहने वाले आशीष उसरेटे एवं उनकी पत्नी पूनम उसरेटे ने अपने क्षेत्र के पंद्रह सौ परिवारों के लिए विशेष पूजा की थाली तैयार करवा कर क्षेत्रवासियों को सप्रेम भेंट करने की तैयारी की है। इस पूरी योजना के दौरान खास बात यह है कि उनके द्वारा तैयार की गई पूजा की थाली में केवल हिंदू परिवारों के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम परिवारों के लिए भी इबादत की थाली भी तैयार की गई है।