Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Oct-2021

आदिवासियों ने किर्या म्म् ज्ट के सीरियल का विरोध ब्म्व् की अध्यक्षता में समय.सीमा की बैठक संपन्न नगर में मनाई गई मुलना साहब की 153 वीं जयंती मध्यप्रदेश सर्व आदिवासी समाज बालाघाट ने जीटीवी पर चल रहे मीत सीरियल का विरोध किया है। दरअसल यह विरोध सीरियल में गोंड जन जाति के प्रति सार्वजनिक रूप से घृणा भाव दिखाए जाने पर किया गया है। आदिवासी समाज सीरियल के निर्देशक निर्माता और कलाकारों पर अनुच्छेद 1989 के तहत उचित कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच राष्ट्रपतिए राज्यपाल और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है । जिला पंचायत बालाघाट मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार की अध्यञक्षता में सोमवार को समय.सीमा की बैठक आयोजित की गई । बैठक में विभागवार ऑनलाईन निराकृत और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई । बैठक में निर्देशित किया गया कि प्रकरणों का निराकरण करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि अगले टीण्एल बैठक के पहले समय पर प्रतिवेदन आ जाये ताकि समय सीमा संबंधी प्रकरणों की स्थिति को अपडेट किया जा सके । मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत मेट संघ द्वारा 2005.06 से ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे मनरेगा के तहत मेट की समस्याओं को लेकर और न्यूनतम वेतनमान और नियमितीकरण की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है । लालबर्रा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टेकाड़ी एवं ग्राम कटंगटोला में 24 अक्टूबर को बड़ादेव गोंगो और झंझा स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आदिवासी समाज के लोगों ने पारम्परिक वेशभूषा मेंरैली निकालकर गांव का भ्रमण किया और गोंडी रीति.रिवाज से बड़ादेव और झंडा स्थापना कार्यक्रम संपन्न किया गया प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी दानवीर मुलना साहब की 153 वीं जयंती सोमवार को मनाई गई। इस अवसर पर नगर के आकाशवाणी केन्द्र समीप स्थित मुलना जी के समाधि स्थल पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद बस स्टैण्ड के समीप स्थित मुलना उद्यान में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही पॉलीटेकनिक कॉलेज स्थित मुलना साहब के बंगले का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया।