Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Oct-2021

मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर के जुआफड़ में पुलिस की रेड 1 लावरिश लाश सहित कोरोना काल में सैकड़ों मृतकों का निर्धारित मुक्तिधाम में विधि विधान से अंतिम संस्कार करने वाला समाजसेवी आशीष ठाकुर फड़बाज निकला! मोक्ष संस्था का संचालक आशीष ठाकुर लंबे समय से 15 प्रतिशत की नाल पर मेडिकल क्षेत्र के कई ठिकानों में जुआरियों की महफिल जमा रहा था. आशीष ठाकुर द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खिलाने की सूचना एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को बीते कई दिनों से मिल रही थी. 2 जबलपुर का दुर्गोत्सव पूरे देश में मशहूर है। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में जगह जगह देवी प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते दुर्गोत्सव कोरोना गाईड के तहत मनाया जा रहा है। जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में 10 सालों से मां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर रहा है। इस वर्ष भी कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए यँहा पर दुर्गा की प्रतिमा को रखा गया है। साथ ही साथ बाल दुर्गा उत्सव समिति के कमलेश अग्रवाल ने बताया कि लगभग 300 महिलाओं के बीच में महाआरती का आयोजन किया गया 3 बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी जबलपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया गया। शहर के बाल दुर्गा उत्सव समिति की तरफ से इस साल रावण दहन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। मिलोनीगंज छोटा फुआरा स्तिथ रावण दहन का कार्यक्रम किया गया। जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए। हालांकि कोरोना के चलते हर साल की तरह भीड़ नहीं थी।श् 4 -जबलपुर अच्छाई पर बुराई की जीत का पर्व विजय दशमी पर्व को रांझी स्थित सनातन धर्म सभा राधा कृष्ण मंदिर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बड़े हरसोउल्लाश के साथ मनाया जहा सबसे पहले राधा कृष्ण मंदिर रांझी में सनातन धर्म सभा के समस्त सदस्यों ने बाल स्वरूप बने श्रीराम सीता लक्ष्मण व भगवान हनुमान की आराधना कर आरती उतारी,,वही विजय दशमी पर्व पर कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने भगवान श्रीराम सीता लक्ष्मण हनुमान की पूजा अर्चना की,,उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ व बैंड बाजो की धुन में सनातन धर्म सभा द्वारा राधा कृष्ण मंदिर से मनोरम श्रीराम दरबार की झांकी प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए इंजिनियर कॉलेज के हॉस्टल न 1 मैदान में पहुँची,, जहा भगवन श्रीराम व रावण के युद्ध का चित्रण किया गया तत्पश्चात भगवान श्रीराम द्वारा रावण ,मेघनाथ,कुंभ करण ,,ने बुराई पर अच्छाई की जीत के तहत दहन किया,,जहा इस दौरान मैदान में मौजूद सैकड़ो लोगो ने भगवान श्रीराम के नाम के जयकारे लगाए,,जहा पूरा मैदान श्रीराम मय हो गया,, 5 जबलपुर का दुर्गोत्सव पूरे देश मे में मशहूर है। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में जगह जगह देवी प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते दुर्गोत्सव कोरोना गाईड के तहत मनाया जा रहा है। जबलपुर के भरतीपुर में 15 सालों से मां दुर्गा हर सोनकर समाज दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर रहा है। इस वर्ष भी कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए यँहा पर दुर्गा की प्रतिमा को रखा गया है। 6 - शस्त्रो रक्षण रक्षामि ...आज सुबह से शासकीय कार्यालयों सहित कई स्थानों पर इसी मंत्र की अनुगूंज रही। सुरक्षा संस्थान , पुलिस विभाग में शस्त्रों का विधिवत पूजन - अर्चन किया गया। रक्षा मंत्र के साथ ही विजय के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जयघोष भी गूंजा। परम्परा अनुसार पुलिस लाइन में पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने विधिवत शस्त्र पूजन करते हुए मां दुर्गा की आरती की। शस्त्र पूजन के उपरान्त सभी पुलिस वाहनों की पूजा कराई गई। पूजन करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हर्ष फायर किया। शस्त्र पूजन के मौके पर एएसपी रोहित काशवानी , एएसपी संजय अग्रवाल , एएसपी गोपाल खांडेल , एएसपी शिवेश सिंह बघेल सभी सीएसपी , डीएसपी , आरआई सौरभ तिवारी एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे। पूजा के दौरान अधिकारियों ने हर्ष फायर किया।