Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Sep-2021

श्यामपुर के अहमदपुर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी  अहमदपुर में बड़ी ही धूम-धाम से डोल ग्यारस चल समारोह,नगरं में निकाला गया भगवान श्री गोपाल जी को टोल में विराजमान कर नगर भ्रमण के लिए चल समारोह के रूप में निकाला गया नगर में जगह-जगह भगवान गोपाल जी की आरती की गई साथ ही,नगर में निकाले गए चल समारोह में पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ भगबान गोपाल को नगर भृमण कराया एवं पुष्पहारों से स्वागत किया गया नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बड़े मंदिर स्थित घाट पर भगवान गोपाल जी की घाट पूजा की गई तत्पश्चात महाआरती कर प्रसादी वितरण की गई जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक माता बहने उपस्थित रही, श्यामपुर के अहमदपुर से वसीम उददीन की रिपोर्ट,