Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Sep-2021

1 जबलपुर में डेंगू काल बनकर हर घर में दौड़ रहा है लगातार डेंगू से शहर की स्थिति बिगड़ रही है इधर आज डेंगू ने पुलिस लाइन में पदस्थ एक महिला पुलिस आरक्षक की जान ले ली मृतिका महिला पुलिस अधीक्षक का नाम उषा तिवारी है जो कुछ दिनों पहले डेंगू से संक्रमित हुई थी और उनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ... 2 मध्यप्रदेश में लगातार ड़ेंगू अपने पैर पसार रहा है जबलपुर में तो डेंगू से हालात बिगड़ते जा रहे है पर नगर निगम है कि गहरी नींद में सो रहा है लिहाजा बढ़ते डेंगू को देखते हुए कैंट विधानसभा के रांझी मानेगांव में आज कांग्रेसीयो ने नगर निगम का पुतला फूंका और विधायक अशोक रोहाणी के खिलाफ भी नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई.....कांग्रेसियों ने पुलिस पर बीजेपी एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाते हुए इस घटना की न्यायिक जांच की मांग पर अड़े रहे। हालात संभालने मौके पर एएसपी नार्थ संजय अग्रवाल को पहुंचना पड़ा। 3 शेयर बाजार में शेयर के उतार चढ़ाव कोई नई बात नही।यहां पैसे लगाने वाले कि किस्मत जहां रातों रात बदल सकती है वही गलत निवेश उन्हें जमीन पर भी ला सकता है।लेकिन जबलपुर में धोखे से निवेशकों का पैसा शेयर मार्केट में लगाने का मामला सामने आया है।हालांकि उन्हें कांग्रेस पार्टी के सौरभ नाटी शर्मा का भी साथ मिला है।दरअसल कार्वी कंपनी ने पॉवर ऑफ एटरनी के जरिये निवेशकों का पैसा शेयर मार्केट में लगा दिए। निवेशकों के लंबे समय के इंतजार के बावजूद उनके हिस्से कुछ नही आया। आखिरकार कॉग्रेस ने आर्थिक अपराध ब्यूरो में शिकायत ले जाने की बात कही है।उसका कहना है कि यदि इंसाफ नही मिला तो वे मामले अदालत में ले जाएंगे। 4 जबलपुर में हम फाउंडेशन भारत द्वारा सरस्वती सम्मान समारोह का आयोजन बेलबाग शासकीय स्कूल में किया गया... जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक व हम फाउंडेशन भारत के सदस्य मौजूद रहे हम फाउंडेशन भारत संगठन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले 35 शिक्षकों का सम्मान किया गया 5 पूर्व मंत्री पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी की21 वीं पुण्यतिथि आज निर्भय दिवस के रुप में मनाई गई । स्मृति समिति ने विजय नगर स्कीम नं. 41 में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । 6 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर जिला ग्रामीण प्रभारी सुनील जैन की अध्य क्षता में राहुल श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, दयानन्दगीरी , बबुआ शुक्ला, नीलेश जैन, मांगीलाल मरावी की विशेष उपस्थिति में बरगी विधानसभा के चारो ब्लॉकों की बैठक ली गयी । बैठक में संगठन के कमजोर पहलुयों पर जोर देते हुए वक्ताओं ने अपनी बात रखी ।