Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Sep-2021

आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बड़वानी कृषि उपज मंडी में आदिवासी अधिकार जन आक्रोश रैली में सभा को सम्बोधित करने पंहुचे थे जंहा उन्होंने मंच से आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जंहा शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा के प्रदेश की तस्वीर आपके सामने नॉजवानो का भविष्य असुरक्षित है आज युवा व्यवसाय का मौका चाहता मुझे चिंता हो रही है युवाओं के भविष्य की उन्होंने कहा के 2 साल में 4 हजार और 15 साल में 22 हजार घोषणा शिवराज ने कर दी ,उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा की मोदी जी कहते थे किसानों को नफा होगा 50 प्रतिशत फायदा होगा लेकिन क्या हुवा उन्होंने कोरोना को लेकर कहा के प्रदेश में लाखों लोगों की मौत हुई कोविड से लेकिन सरकार आंकड़े छुपा रही है साथ ही उन्होंने शिवराज पर तंज कसते हुवे कहा कि शिवराज आप शिवराज सलमान बन जाओ एक्टिंग अच्छी कर लेते है बम्बई जाइए और एक्टिंग करिए और मप्र का नाम रोशन करो उन्होंने कहा के इनका मुँह बहुत चलता है ये सोचते थे मुँह से ही जनता को गुमराह कर लूंगा साथ ही अधिकारियों को भी मंच से चेताया कहा जो अधिकारी जनता के साथ बदतमीजी करते हो वो ध्यान रखना हम लाइब्रेरी बना रहे है , कमलनाथ किसी को छोड़ेगा नही, में भी मुख्यमंत्री था में भी सौदेबाजी कर सकता था लेकिन नही की उन्होंने कहा के इंदिरा गांधी जी ने कहा था आदिवासी क्षेत्र से हो उनकी सुरक्षा करना ध्यान रखना इसलिए में आज यंहा आया हूँ, उन्होंने कहा के हमने छिंदवाड़ा में कोविड में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी नही होने दी मैने एक ही गलती की है कि मैने सौदा नही किया ।