Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2021

श्यामपुर के ग्राम बरखेड़ा हसन में सोमवार को 6 वर्षीय वालिका मानसी पिता रवि भारती को उस समय करंट लग गया जब बह बाहर आंगन में खेल रही थी बताया जाता है की बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घर के पाइप से बिजली पोल का सपोर्ट तार को बांध दिया जिससे बारिश के कारण पाइप ने अर्थिंग पकड़ लिया जिससे वालिका को करंट लग गया मोहल्ले बालो द्वारा तुरंत वालिका को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे गम्भीर अवस्था मे सामुदायिक केंद्र श्यामपुर रेफर किया गया जहां वालिका का इलाज चल रहा है।, बही बात की जाए बिजली विभाग की तो, बिजली विभाग की लापरवाही क्षेत्र में देखी जा सकती है बताया जाता है की वालिका के पिता रवि भारती ने पिछले एक हफ्ते पहले ही मौखिक तोर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को पाइप से बंधे तार के बारे में अवगत कराया था लेकिन, कर्मचारियों के द्वारा इस और ध्यान नही दिया गया वही बात की जाए विद्युत केंद्र प्रभारी सतीश सिलोरिया की तो वह भी अपने कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों पर कार्य के प्रति लापरवाह नजर आ रहे है जिसके चलते बड़ी घटना घट गई, बिजली विभाग की इस लापरवाही का खमियाजा 6 वर्षीय मासूम को भुगतना पड़ा लापरवाह कर्मचारियों, और विद्युत केंद्र प्रभारी सतीश सिलोरियां का इस और ध्यान नही है। - जिसके चलते क्षेत्र में कर्मचारी अपनी मनमर्जी, पर उतारू है, विद्युत केंद्र प्रभारी सतीश सिलोरिया भी, अपने कार्य क्षेत्र में लापरबाह नजर आ रहे है जिसके चलते हादसे घटित हो रहे है,