Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Aug-2021

हम आपको श्री कृष्ण के एक ऐसे भक्त के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर शायद आपको यकीन नहीं होगा मध्य प्रदेश के सीहोर में कन्हैया की एक ऐसी भक्त है जहां भगवान की कृपा का चमत्कार लोग रोजाना देखते हैं सीहोर जिले के गांव मोलगा में रहने वाली सुनीता वाई जब उठती है तो तो उनके हाथ में मक्खन खुद बा खुद आ जाता है यह चमत्कार रोजाना होता है पूजा के बाद इस माखन को गांव वालों को प्रसाद के रूप में बाट देती है विओ1- जिला मुख्यालय के करीब 30 किलोमीटर दूर मोलगा गांव में भक्त सुनीता वर्मा भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त हैं सुनीता यहां कृष्ण मंदिर में रहकर अपना जीवन यापन करती है उनका ज्यादातर समय कृष्ण भक्ति में ही गुजरता है सुनीता वर्मा को भगवान कृष्ण यहां रोजाना माखन देने आते हैं रोजाना पूजा के बाद सुनीता वर्मा जब गीता पाठ करके भगवान के समीप जाती है तो उनके हाथ में खुद ब खुद मक्खन आ जाता है यह सिलसिला 1990 से लगातार चला आ रहा है इस चमत्कार को देखने एवं भगवान का माखन खाने के लिए आसपास के कई जिलों से कई श्रद्धालु यहां आते हैं जब ईएमएस न्यूज़ ने स्वयं सुनीता से बात की तो सुनीता का कहना है कि बचपन से ही वह श्रीकृष्ण की भक्त है और श्रीकृष्ण ने उन्हें स्वयं सपने में आकर बताया की द्वापर युग में तुम मेरी गोपी थी जब दूसरी गोपियां मुझसे माखन छीन कर खाया करती थी तब तुम मुझे माखन खिलाया करती थी इसलिए अब मैं तुम्हें मक्खन का वरदान देता हूं उसी के दूसरे दिन से पूजा के बाद हाथ पर खुद ब खुद मक्खन आने लगा जन्माष्टमी के दिन यहां गांव में विशेष आयोजन होते हैं ईएमएस न्यूज़ से बातचीत करते हुए सुनीता के छोटे भाई गुलाब सिंह वर्मा ने बताया कि सुनीता की शादी कम उम्र में सीआरपीएफ के जवान ओम प्रकाश वर्मा से हो गई थी जो कि कारगिल युद्ध में शहीद हो गए इसके बाद सुनीता अपने मायके में ही रहने लगी, लगभग 1991 से यहां हर रोज माखन आने का चमत्कार होता है, वैज्ञानिकों द्वारा माखन को लेब्रॉटी में भी चेक कराया गया जहां पर माखन असली पाया गया इसके अलावा भी माखन आने के चमत्कार को कई धार्मिक एवं वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा परीक्षण किया गया परंतु भी इस चमत्कार की सच्चाई का पता लगाने में असमर्थ रहे वाइट- 03 गुलाब सिंह वर्मा सुनीता देवी का छोटे भाई