Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Aug-2021

स्टोरी टाइटल - चांदी की मूर्ति , 25 अगस्त 2021 थंबनेल - अब आई पीएम मोदी की चांदी की मूर्ति लोकेशन - इंदौर #pmmodi #amitshah #mpbjp ( शॉट्स - स्टोरी में वीडियो के साथ कुछ पीएम मोदी के फोटो भी लगा सकते है ) एंकर - भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की तारीफ़ करने पर आपको कुछ लोग अंधभक्त कह सकते है , लेमिन मोदी का देश विदेश में जलवा अभी भी बरकरार है। हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा भले ही भाजपा का हो लेकिन भारत के ज्यादातर लोगो का मानना है मोदी केवल घर में नहीं बल्कि दिलो में भी बसते है , इसका नजारा आप इंदौर के सराफा बाजार में आसानी से देख सकते है , यहां पीएम मोदी की चांदी की मूर्तियां बिक रही है | लगभग ग्यारह हजार रुपए की यह मूर्तियां सराफा कारोबारी निर्मल वर्मा की दूकान में मौजूद है | निर्मल पीएम मोदी के बड़े फैन है | ( एम्बीयंस - कुछ वीडियो मूर्ति वाले पांच सेकंड ) निर्मल की इसी दूकान में काफी वक्त से पीएम मोदी के चांदी के सिक्के, नोट आदी बिक रहे है , मोदी की चांदी की मूर्ति 7 इंच की है और इसका वजन 150 ग्राम है , अभी तक बाजार में मोदी जैकेट और मोदी कुर्ता बिकते थे लेकिन भारत में शायद पहली बार किसी प्रधानमन्त्री की चांदी की मूर्ति बिकने को आई है | देखा जाए तो कोरोना काल के पहले इंदौर में कई लोग पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, दीपावली के पर्व पर पीएम मोदी के चांदी के सिक्के और नोट लेकर जाते थे ।लेकिन इस बार उन्हें इंदौर सराफा बाजार में पीएम मोदी की चांदी की मुर्तीया भी मिल जाएँगी जो अभी तक मुंबई में ही मिलती थी | अनिरुद्ध सोनोने , ईएमएस टीवी , इंदौर