Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Aug-2021

1 दिल्ली से चेन्नई जाने वाली जीटी एक्सप्रेस में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जीटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय में पांढुर्णा स्टेशन पहुंची थी। जहां से ट्रेन नरखेड़ के लिए निकल रही थी। इस बीच नरखेड़ पहुंचने से पहले ही ट्रेन के चार डिब्बे कपलिंग टूटने से इंजन से अलग हो गए। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों आफत में पड़ गए। बाद में गार्ड ने ट्रेन ड्राइवर से संपर्क कर ट्रेन रुकवाई।इस घटना की जानकारी रेलवे कर्मियों द्वारा नागपुर स्टेशन को दी गई। जिसके बाद वहां से आपातकालीन दुर्घटना राहत ट्रेन इंजीनियरो के साथ आई। जिसके बाद टूटी हुई कपलिंग बदली गई तब जाकर ट्रेन रवाना हो सकी। 2 सच्ची शिक्षा किसी डिग्री से परे होती है या कहें किताबी ज्ञान से भी अधिक होती है। सकारात्मक सोच, मदद करने का दृष्टिकोण,समाज के प्रति अच्छा विचार और नैतिक मूल्यों का ज्ञान यही सच्ची शिक्षा है।आयुर्वेद के मामले में देश विदेश में भारत का नाम रोशन करने वाले छिंदवाड़ा जिले के डॉ. प्रकाश टाटा को कौन नही जानता। श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या,अमिताभ बच्चन,सन्नी दयोल जैसे कई फिल्मी सितारे भी आयुर्वेद के मामले में उनके मुरीद है। 60 से भी ज्यादा देशो में घूमने वाले 65 वर्षीय उम्र के डॉ प्रकाश टाटा इन दिनों कक्षा पांचवी की परीक्षा दे रहे है।इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने उनसे मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि वे 5 वर्ष की उम्र से ही अमरकंटक में अपने गुरु के साथ रहने लगे थे,जहां वे आयुर्वेद और जड़ी बूटियों का अध्ययन करते थे। पच्चीस साल की उम्र तक उन्होंने लगातार जड़ी बूटी और आयुर्वेद के ज्ञान का अध्ययन किया।इस कारण उन्हें कभी स्कूल जाना नसीब ही नही हुआ। हालांकि पढ़ाई-लिखाई करना उन्होंने सीख लिया था।मगर कभी स्कूल नही जा सके। डॉक्टर प्रकाश टाटा का दावा है कि छिंदवाड़ा में 100 से ज्यादा जड़ी बूटियां ऐसी है जो अब यहां विलुप्त हो गई है।इनमे सबसे प्रमुख पटोल का पौधा है जो कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में रामबाण दवा का काम करता था।यह पौधा अब पूरी तरह विलुप्त हो गया है।इसी प्रकार गगरेंन,केंधा, खैर और कटाई भी अब छिंदवाड़ा में देखने को नही मिलती। 3 विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के पास रहने वाली मासूम सुनीता डेहरिया की आंखों में दिखाई देना बिल्कुल कम हो गया है।जिसे लेकर उसके गरीब माता काफी परेशान है।सुनीता की माता विकलांग है, जबकि उसके पिता भी अक्सर बीमार रहते है। ऐसी स्थिति में सुनीता की आंखे भी खराब होने लगी है। जिसका इलाज जल्द ही करवाने की सलाह डॉक्टरों ने दी है। लेकिन आर्थिक रूप से असक्षम सुनीता के माता-पिता उसकी आँखों का इलाज नही करा पा रहे है। ऐसे में सुनीता की मदद के लिए शहर के युवा चीकू पाल अपने साथियों के साथ आगे आए है। उन्होंने बीते दिन रक्षाबंधन में सुनीता के घर पहुँचकर उससे राखी बंधवाई थी। वहीं.. सुनीता की मदद के लिए वे शहर में अन्य लोगो से मिलकर प्रयास कर रहे है। 4 जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत आवरिया के ग्राम कोही श्रीजोत में सड़क अभी तक नहीं बन पाई है। जिसके चलते यहां पर एम्बुलेंस भी नही पहुँच पा रही है।आज ग्राम की एक गर्भवती महिला को खटिया में बैठाकर ग्रामीण एम्बुलेंस तक लेकर आये। ग्रामवासियो का आरोप है कि उनके गाँव मे सड़क बनाने के लिए हर स्तर पर आवेदन दिया गया लेकिन सुनवाई नही हुई। 5 जिले में कौमी एकता की मिसाल भुजलिया पर्व आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते भुजलिया जुलूस इस बार सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से ही निकाला गया। स्थानीय छोटी बाजार से शुरू हुआ जुलूस सीमित सदस्यों के साथ बड़ी माता मंदिर के पास से होते हुए बड़ा इमामबाड़ा पहुँचा। जहां पर मुस्लिम धर्मालंबियों ने जुलूस का स्वागत किया।इसके बाद भुजलिया विसर्जन बड़े तालाब में परम्परानुसार किया गया।कार्यक्रम में भुजलिया उत्सव समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू,कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। 6 आदिवासी गोंड समाज के इतिहास से संबंधित गोंडी गाथा का आयोजन आज हरई ब्लॉक के ग्राम ओजलढाना में किया गया जिसमे ग्राम मोहरिया की संगीत भजन मंडल द्वारा आदिवासियों के इतिहास पर गीत संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामदास उइके ने भी सुंदर गीत गाये।इस कार्यक्रम में रामभरोसे, रमेश दुकान लाल दुपेश ब्रजभान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 7 छिंदवाड़ा हेल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा कोर कमेटी का गठन किया गया है। इस अवसर पर चौपाल सागर होटल में एक बैठक का भी आयोजन किया गया।जिसमें जिलेभर से मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।बैठक में 5 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की गई।जिसमे गयासुद्दीन पाशा, हबीब जागीरदार, नसीम पाशा, जावेद मंसूरी,जफर जैदी,नबी खान, हाजी शाहिद, हिशाम सिद्दीकी सहित अन्य लोग मौजूद थे। 8 वृक्ष समिति द्वारा शहरभर में पौधरोपण का कार्य दो माह से भी अधिक समय से जारी है।आज सीएसपी मोतीलाल, एसडीएम अखिलेश सिंह,तहसीलदार मनीष भगोरिया के साथ मिलकर समिति के सदस्यों ने पौधों को रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर वृक्ष समिति के संदीप चौहान सहित अन्य युवा मौजूद थे। 9 दिव्यांग बच्चो ने बीते दिनों राखी बनाई थी। जिनकी राखियों को रक्षाबंधन के दिन प्रभारी मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने खरीदा। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने दिव्यांग बच्चो की हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया है। 10 छिंदवाड़ा के झंडा गांव में नहाने के दौरान एक बालिका करंट से झुलस गई, जिसे बचाने गए उसके पिता भी करंट लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल झण्डा गांव में रहने  वाले रेशमलाल युवनाती की 8 वर्षीय ऋतु इवनाती बालिका आज नहाने बाथरूम में गयी थी, तभी कपड़े डालने के दौरान उसने बिजली तार को पकड़ लिया। इस दोनों में से करंट लगा हुआ है जोर से चीखने लगी। जिसकी चीख सुनकर उसके पिता भी यहां पहुच गए तभी वे भी करंट की चपेट में आ गए।  गनीमत ये रही कि तार टूट गया और विद्युत आपूर्ति बंद हो गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। 11 नेमा क्षारसूत्र संस्थान ने भुजलिया पर्व सोमवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर माल्हनवाडा में मनाया। जहां पर 101 पौधों का रोपण संस्थान द्वारा किया गया।