Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Aug-2021

आज सरहदी चौराहे पर देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा सी. एस. आर. के माध्यम व जावर थाना प्रभारी मदन लाल इवने के मार्गर्दशन तथा पुलिस कांस्टेबल जगदीश कुमार की उपस्थिति मे डी. बी. सी. पी. एल. प्रवक्ता द्वारा स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सरहदी चौराहे पर बाईक चालकों, कर चालकों व रास्ते से गुजर रहे लोगों के मध्य स्वास्थ्य व सुरक्षा का महत्त्व समझाते हुवे उनको उनके परिवार की जबाबदारी व सामाजिक जबाबदारी से अवगत कराया। डी.बी.सी.पी.एल. प्रवक्ता द्वारा स्वास्थ्य व सुरक्षा का सन्देश प्रसारित करने के साथ युवाओं को माता पिता की इच्छाओं को पूरा करने के लिए मेहनत करने की समझाइस दी गयी। डी बी सी पी एल प्रवक्ता द्वारा रात्री सुरक्षा के मद्देनज़र ग्रामीण मोटर साईकिल व कार धारको को रेडियम सटीकर वाहन के पीछे चिपकने के लिए वितरण के साथ सडक सांकेतिक शिक्षा, व सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए वर्तिजाने वाली सावधानियों से अवगत कराया साथ ही यातायात नियम पर्चे बितरित कर नियम का पाठ पढ़ाते हुवे जब तक नियम याद न हो परचा न फेकने की अपील की । डी. बी. सी. पी. एल. प्रवक्ता ने छोटी छोटी लापरवाहियों से बड़े व् छोटे वाहन चालकों को अवगत कराते हुवे अनुनय विनय के साथ यातायात नियम पालन एवं मास्क लगाने की अपील के साथ रात्रि सुरक्षा के मद्देनजर रेडियम स्टीकर, कोरोना सुरक्षा के लिए फेस मास्क तथा ययायत नियम पर्चे वितरित किया। इस मौके पर मैजिक बस आर.पी.बहादुर जी, दिनेश पवार, मनिष पटेल, पुलिस प्रशासन व् सभी सम्माननीय उपस्थित थे।