Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Aug-2021

1 108 में हुई महिला की डिलीवरी,बिछुआ से जिला अस्पताल किया गया था रेफर, 2 परासिया में पुलिस की कार्यवाही में 2 चोरों को किया गिरफ्तार,4 दिन पहले चोरी की घटना को दिया था अंजाम 3 पटवारी संघ की सरकार को चेतावनी,10 अगस्त तक मांगे नही मानने पर जायँगे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर 4 ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन ,जिसका माल उसका हमाल की नीति पर करेंगे आगे काम 5 जुन्नारदेव नगर का मुख्य मार्ग हुआ जर्जर,सड़क पर गढ्ढे होने से राहगीर हो रहे दुर्घटनाग्रस्त 1 बिछुआ हॉस्पिटल से छिंदवाड़ा के लिए रेफर की गई गर्भवती महिला की फिर से 108 इमर्जेंसी में करवाई गई। गर्भवती महिला को गंभीर अवस्था के चलते बिछुआ से छिंदवाड़ा हॉस्पिटल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते पर ही अचानक दर्द बढ़ने से 108 में ही सुरक्षित प्रसव करवाना पड़ा। जिसमे 108 में पदस्थ इएमटी डॉ योगेश धारे द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया और 108 के पायलेट कमल परवेज ने जच्चा बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। मरीज के परिवार ने ईएमटी योगेश का बहुत आभार माना । 2 30 जुलाई की रात की मेगनीज लाइन परासिया में मनोज माकिन के नवनिर्मित मकान से बोरवेल से सबमर्सिबल पंप एवं उसकी लीड वायर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी, पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्ति परासिया निवासी सूरज विश्वकर्मा एवं गुल्ला उर्फ रींकेश उईके चोरी का सामान बेचने की बात कर रहे हैं , सूचना पर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.... जिन्होंने बताया कि दोनों ने मिलकर उपरोक्त सूने मकान में घुसकर मोटर पंप एवं केबल चोरी किया था, आरोपियों के घर से चोरी का सामान बरामद किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त कर जिला जेल छिंदवाड़ा में दाखिल किया गया ,इस पूरे मामले में पुलिस टीम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुमेर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रामभवन कोल ,सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश मालवीय, आरक्षक युवराज रघुवंशी, नवीन, अनिल, यशवंत की महत्वपूर्ण भूमिका रही । 3 जिला पटवारी संघ ने आज वेतन वृद्धि और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा, और सरकार को चेताया 6 दिनों में मांगों पर फैसला ले लें, वरना 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। उनका कहना है कि क्रमबद्व तरीके से उनके द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर सरकार को सूचित किया लेकिन ृअभी तक कोई निराकरण नही निकल पा रहा है ... 4 ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर पहुंचकर ज्ञापन सौपा गया, ट्रांसपोर्ट व्यवस्थाओं में जिसका माल उसका हमाल को लेकर ज्ञापन सौपा 5 जुन्नारदेव नगर का मुख्य सड़क मार्ग की पुलिया के उपर सडक पर बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं । पुलिया से लेकर बन्धे के अंतिम छोर तक मुख्य सडक जर्जर स्थिति में पहुंच गई है । संबधित विभाग के व्दारा कई बार मरम्मत भी कराया गया ।लेकिन बारिश के कारण पुलिया से लेकर रेलवे गेट तक सड़क बडी ही गंभीर स्थिति में पहुँच चुकी हैं । जिससे वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बडी दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है इस सड़क मार्ग एवं पुलिया की साल में दो बार रिपेयरिंग की जाती है उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है 6 कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते द्वारा सरपंच-सचिवों पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर आज जिला सरपंच संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्यापन दिया और केंद्रीय मंत्री से माफी मांगकर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है । 7 ग्राम अंडोंल के भिलमाटोला से आए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सड़क निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा,एवं बताया कि बरसात में सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है जिससे उसमे 2 से 3 फिर के गड्ढे हो गए है ,जिनसे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.. 8 ग्राम पंचायत केवलारी के गामीणो द्वारा आज केवलारी से गंगई मार्ग की मरम्मत को लेकर ज्ञापन सौंपा। 9 परिवार श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर द्वारा आज कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से एंबुलेंस का लोकार्पण करवाया गया, इस एम्बुलेंस को सेवा कुटीर के सदस्यों द्वारा बटका क्षेत्र में निशुल्क चलाई जाएगी 10 कामगार कोंग्रेस ने आज अप्रैल-मई के कोरोना काल में कर्मचारियों की मृत्यु हुई है,उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए,वही कामगार कांग्रेस के वासुदेव शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मृत कर्मचारियों के परिजनों से झूठ बोल रही है, जिसमें पूरी ब्यूरोक्रेसी शामिल हैं, यह ज्यादा चिंता की बात है।कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार मृत कर्मचारियों में भी अंतर कर रही है, अनुकंपा मृत कर्मचारी के परिजनों का कानूनी अधिकार है, जिसका लाभ उसे बिना किसी योजना के तत्काल मिल जाना चाहिए, लेकिन जिले में हजारों अनुकंपा के मामले पैंडिंग हैं, जिनमें 15 साल पुराने मामले भी शामिल हैं। एमपीईबी के अनुकंपा आश्रित 15 साल से परेशान हैं, लेकिन अब तक उन्हें अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है, जिले में पैंडिंग अनुकंपा के मामलों में तत्काल नियुक्ति दी जाए। 11 आज राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ग्याप सौपा,जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि पटवारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण उनके कार्य राजस्व निरीक्षकों को नही सौपा जाए। 12 विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में स्तनपान दिवस मनाया गयास जुन्नारदेव परियोजना अधिकारी सुश्री प्रेरणा मसकोले के निर्देशानुसार एवं बिंदु माहुरी पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में आज विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गर्भवती धात्री को मां का दूध अनमोल है के बारे में बताया गया सएवं मां के पीले गाढ़े दूध को जन्म के एक घंटे के भीतर पिलाने के बारे में बताया गयास इस अवसर पर पाला चौरई केंद्र की कार्यकर्ता राधा चौरसिया ने महिलाओं को स्तनपान केलाभ के बारे में समझायास 13 मंगलवार को नांदनवाड़ी हाई स्कुल में एनएसयूआई द्वारा करियर गाइडेन्स शिविर आ आयोजन किया गया,जंहा कक्षा 10वी एवं 12वी के छात्र छात्राओं के लिए भविष्य में केरियर को बनाने के लिए आगे की पढ़ाई की शुरुआत कैसी करें। तथा आगे कि शिक्षा के लिए कोनसी शिक्षा ग्रहण करें कि छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु भविष्य में तकलीफो का सामना ना करना पड़े। जिसको लेकर सभी ने विस्तृत जानकारी दी गई. 14 जनपद पंचायत सौसर में मंगलवार को सयुक्त मोर्चा के साथियों द्वारा अखंड 108 बार हनुमान चालीसा पाठ कर सरकार और शासन में बैठे हुए अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान जी के चरणों में अर्जी लगाई है, हनुमान चालीसा के दौरान योगेश भद्रे,रविन्द्र बंसोड़,धर्मेंद्र खिलवाडी, कमलाकर बोबडे, के अलावा बड़ी संख्या में सचिव रोजगार सहायक एवं अन्य विभागों के कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे