Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jul-2021

आज भील खेड़ी पंचायत के शासकीय स्कूल परिसर में देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा सी. एस. आर. के माध्यम एवं कंपनी सी. इ. ओ. नीरज सांघी व जफ़र खान, ब्रिग्रेडियर रोहित कपूर के उपस्थिति व महाप्रबंधक किरण बाबू, व अनिलकुमार सिंह के मार्गदर्शन मे डी. बी. सी. पी. एल. प्रवक्ता द्वारा पर्यावरण, स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से भीलखेड़ी पंचायत के युवावो, अभिभावकों व बुजुर्गो के मध्य पर्यावरण, स्वास्थ्य व सुरक्षा का महत्त्व समझाते हुवे उनको उनके परिवार की जबाबदारी व सामाजिक जबाबदारी से अवगत कराया। नीरज सांघी व जफ़र खान के द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण महत्त्व का सन्देश प्रसारित करने के साथ युवाओं को सपने देखने व उसको पुरे करने के प्रयास के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर सरपंच कैलाश पटेल, वीनोद चौहान टोल मैनेजर अमलाहा उपस्थित रहे