Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jul-2021

श्यामपुर के ग्राम बरखेड़ा हसन में सोमवार को वेक्सिनेशन सेंटर पर वेक्सीन लगाने का आयोजन किया गया इस दौरान वेक्सिनेशन सुबह 8 बजे से शुरू किया गया देखते ही भीड़ इतनी जमा हो गई कि किसी को भी मास्क लगाने का ख्याल नही रहा ओर न ही इस और किसी भी अधिकारी का ध्यान नही रहा की बह ग्रामीणों को मास्क लगाने को बोले बहीं किसी भी कर्मचारी या बी एल ओ ने भीड़ को क्रम से लाइन में लगाने की जरूरत नही की भीड़ का आलम देख ओर इस लापरवाही से कतई इंकार नहीं किया जा सकता है की कोरोना का थर्ड वेरियंट आने में देर नही लगेगी जनता की लारपरवाही जनता को ही भुगतनी पड़ेगी श्यामपुर अहमदपुर से वसीम उददीन की रिपोर्ट,