जन्मभूमि का लगाब इतना होता है कि ब्यक्ति दुनिया मे कही भी रहे लेकिन विशेष आयोजनों में जन्मभूमि ही जाता है। ऐसे ही एक युवक है अर्पित पिपरसानियां जो अपना जन्मदिन मनाने हजारों किलोमीटर का सफर तय करके पुणे महाराष्ट्र से अपने गृहनगर टीकमगढ़ आए ।अर्पित पिपरसानियां ने बताया कि बह अपना 28 बां जन्मदिन मनाने के लिए भोले शंकर की नगरी कुंडेश्वर गया। जहाँ महादेव का जलाभिषेक किया। इसके बाद अर्पित ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल जाकर मरीजों को फल वितरण किये। वही गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों बुजुर्गों के साथ मिल कर जन्मदिन मनाया । जिसके बाद बेजुबान जानवरो की सेवा कर चारा भी खिलाया गया। अर्पित ने मीडिया को बताया कि बह टीकमगढ़ के सुभाषपुरम कॉलोनी के रहने बाला है। 10 वर्ष पूर्व युवक अर्पित पुणे गया था जहां अर्पित ने इंजीनियरिंग का कार्य शुरू किया। साथ ही ग्वालियर में रियल स्टेट का भी कार्य है। अर्पित ने बताया कि 10 वर्ष बाद अर्पित ने अपने 28 वें जन्मदिन पर अपने गृह जिले टीकमगढ़ एबं भगबान भोलेनाथ की नगरी कुंडेश्वर जाने का प्लान बनाया और फिर टीकमगढ़ आकर भोलेनाथ का आर्शीवाद लिया। इस मौके पर अभिषेक जैन मैनवार , अशरफ़ राइन , हिमांशु मिठ्या , पलक पोतदार , दिलीप रजक , विशाल रजक , सिद्धान्त भदौरा ,सिद्धान्त कंचन लॉज , आदर्श जैन ,विक्रम सिंह सिसोदिया , शिवांशु दुवेदी , प्रतीक जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।