Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jul-2021

1 दमुआ में आज सांसद नकुल नाथ एवं युवक कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष विक्रांत भूरिया और विधायक सुनील उईके का दमुआ कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गयाद्य कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने अपने ओजस्वी भाषण से युवाओं में जोश भरा ..वही विधायक सुनील उइके ने सांसद नकुल नाथ के जन हितेषी कार्यों का उल्लेख किया ...कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबांके, गुरुचरण खरे सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे 2 सांसद नकुलनाथ अपने दौरे कार्यक्रम में नवेगांव भी पहुचे, जिनके साथ प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रंत भुरिया भी थे इस दौरान ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, सेवादल जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलेश उईके ,परासिया विधायक सोहन वाल्मीक, जुन्नारदेव विधायक सुनिल उईके ,एंव ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ता की बैठक सम्पन्न हुई, सांसद ने क्षेत्र के कार्यकार्ताओं से भेट कर समस्या भी सुनी । 3 जुन्नारदेव आए सांसद नकुल नाथ एवं मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का गर्मजोशी के साथ कांग्रेसियों ने पुष्प हार पहना कर भव्य स्वागत किया द्यअल्प समय के लिए रुके प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से भेंटवार्ता कर आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, पार्षद गीताबाई , बी एल तागडी, प्रदीप शर्मा, आर के बैग, अशोक विश्वकर्मा, अंकित राय योगेश नागेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारियों ओर कार्यकताओं की उपस्थित रही। 4 एमपी में अधिकारी-कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। इंक्रीमेंट, डीए और प्रमोशन नहीं मिलने से नाराज संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.. मोर्चा ने ॉआज अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा 5 कोरोना काल मे बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा बड़े स्तर पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया गया था.. जिसको लेकर मंदिर समिति ने अपने कार्य को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था, जिस पर अब मुहर लग गई और अब यह सेवा कार्य वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो गया है.. और उसका प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है। समिती ने आज पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दी... 6 प्रदेश में चल रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के आदेश अनुसार और डॉ० जी० सी०चौरसिया के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों के जांच दल द्वारा निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज जांच दल ने पांढुर्णा तहसील स्थित नसीम बेकरी, मेसर्स हुकुमचंद लेखराज पालीवाल ,साईं भूमि ढाबा एवं रेस्टोरेंट की जांच की। बेकरी से टोस्ट पाव ब्रेड और मेसर्स हुकुमचंद पालीवाल से फल्ली दाने के 2 सैंपल सहित कुल 4 सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला भेजें है। वहीं, मौके पर सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में कारोबारियों को कोविड-19 का पालन करने एवं वैक्सीन लगवा कर सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए..। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भण्डुरिया ,पंकज कुमार घागरे, और कमलेश दियावार शामिल रहे । 7 बिजली कंपनी के यूनाइटेड फोरम ने आज से चरणबद्ध कार्य बहिष्कार के तहत शाम 4 बजे से 6बजे तक कार्य बंद रखा द्यसभी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया .. विद्युत विभाग के निजीकरण को लेकर यूनाइटेड फोरम ने आज के सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बाद 10 अगस्त को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया साथ ही बताया कि 24 से 26 अगस्त को तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा... यदि मांगे पूर्ण नहीं की गई तो 6 सितंबर को अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जावेगा द्य इस अवसर पर राजीव रंजन ,डिक्सन सिंग,एस के लाल,एन पी मेहरा,एस के अहिरवार,कमल यादव,कोमल आहाके,सुनील सूर्यवंशी संयोजक सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे... 8 अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी संगठन महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष दिव्या तिवारी और जिला अध्यक्ष धन सिंह पहाड़े के सहयोग से जिला अस्पताल के बच्चा एवं वृद्धजन वार्ड में भर्ती लगभग 300 बच्चों और बुजुर्गों को मास्क, ग्लुकोज एवं फल वितरित किए गए, साथ ही सिविल सर्जन डॉ गोगिया का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में जिला संरक्षक साध्वी उषा शर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष संगीता पहाडे के साथ संगठन के सदस्य सुधा तिवारी, ममता मिश्रा, वंदना धिकाडी, उमा नाखटे एवं गुड़िया शर्मा का सहयोग रहा. मुख्य सहयोगी अलका शुक्ला, संतोषी गजभिए नीता सहानी, वर्षा सोनी एवं नगर निगम स्वछता टीम से वर्षा साहू और मानसी यादव का अहम योगदान रहा ... 9 जुन्नारदेव पुलिस थाना परिसर में ईद उल अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई .. जिसमें एसडीएम मधुवंत धुर्वे, एसडीओपी एसके सिंह, तहसीलदार रेखा देशमुख, थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी, जामा मस्जिद जिम्मेदार आरबी कुरैशी, अमानुल्लाह बैग , अकील कुरैशी, ईदगाह मस्जिद से माजिद खान, आयशा मस्जिद से मोहम्मद ताहिर, दातला मस्जिद से रशीद खान , गरीब नवाज मस्जिद के जफ्फु खान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थेद्य बैठक में एसडीएम द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की सभी को हिदायत दी गई... 10 छिंदवाड़ा के परतला में कटीली झाड़ियों में फंसे रसैल वाईपर स्नेक को गंभीर चोटें आई थी ,जिसका रेस्क्यू सफलतापूर्वक राहुल राहंगडाले द्वारा किया गया.. लीवर और किडनी के पास चोटों को देखते हुए वेटरनरी सर्जन डॉ.अंकित मेश्राम द्वारा सर्जरी कर स्नेक की जान बचा ली गई ... सुबह से शाम तक देखरेख के बाद ,स्थिति में सुधार होने पर सफलतापूर्वक स्नेक को सिल्लेवानी के जंगल में छोड़ दिया गया.. 11 नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्ति एवं चालानी कार्यवाही की गई, जिसमे 15 किलो अमानक पॉलीथिन जप्त कर 1750 रु. जुर्माना किया गया... साथ ही दुकानदार द्वारा कचरा सड़क पर फेंकने पर दुकानदार द्वारा ही उठवाया गया और समझाइश दी गई साथ ही जुर्माना भी लगाया गया । यह कार्यवाही में स्वच्छता निरीक्षक अरुण गढ़ेवाल द्वारा की गई.. इस वार्ड दरोगा विकास गोदरे भी उपस्थित थे।