कांग्रेस नेत्री का बेटा चला रहा था फर्जीवाड़े की फैक्ट्री 1 लार्डगंज थानांतर्गत कछपुरा गणेश मंदिर के पास ऑयल के गोदाम पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दबिश दी। जहां यूजड ऑयल को ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों पर ब्रांडेट कंपनियों के स्टीकर चिपका कर बेच रहे थे। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्र में फर्जीबाड़ा कर तैयार किया गया ऑयल जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गणेश नगर में नकली ऑयल की फैक्ट्री का संचालन कर शहर के साथ आसपास के इलाकों में भी सप्लाई किया जा रहा था। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आज सुबह फैक्ट्री पर दबिश देते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया, जिनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का संचालन कांग्रेस नेत्री रेखा जैन का पुत्र कर रहा था। 2 पूरे देश मे टीकाकरण अभियान में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी आम नागरिकों को लगाई जा रही है जबलपुर में भी स्पूतनिक वी की 1200 डोज जबलपुर में आ चुकी है जो की प्राइवेट हॉस्पिटल में लगाई जा रही है। स्पूतनिक वी नागरिकों को 1145 रूपये में लगाई जा रही है प्राइवेट हॉस्पिटल अब स्पूतनिक वी की डोज के लिए आगे आ रहे है और अपनी जरूरत के हिसाब से डोजों का आर्डर दे रहे हैं जिला टीकाकरण अधिकारी एसके दहिया ने बताया कि पूरे देश के साथ-साथ जबलपुर में भी स्पूतनी वी कि करीब 1200 डोज आई है 3 देश मे लगातार बढ़ती हुई महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि को लेकर यूवा कांग्रेसियों ने सदर पैंटीनाका में केंद्र सरकार के विरोध में गैस सिलेंडर ,और पेट्रोलियम पदार्थों की वृद्धि को लेकर दो पहिया वाहन लेकर प्रदर्शन किया गया,इस दौरान युवक कांग्रेस की महिला प्रदेश सचिव वंदना बेन और टीआई कैंट के बीच वाहान पैर में चढ़ाने को लेकर जमकर झड़प हो गयी,,झड़प के दौरान कैंट थाना प्रभारी विजय तिवारी और युवक कांग्रेसियों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी वही वरिष्ट नेताओं की समझाइश के बाद युवक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को देते हुए देश मे बढ़ रही महंगाई और बढ़ते हुए पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को कम करने की मांग की । 4 वैध शराब विक्रय का कारोबार चरम पर है। जिसकी बानगी बेलबाग में उस वक्त देखने मिली जब पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। जो अपनी एक्टिवा से शराब बेंच रहा था। जब सख्ती से पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो तस्कर ने पुलिस को बताया कि उसके मकान में अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की। 5 जबलपुर रांझी थाना एसआई राजेश मिश्रा ने एक आरोपी पवन रजक को 315 बोर के लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है रांझी थाना पुलिस ने बताया कि पवन रजक पन्हेरा पेट्रोल पंप के पास अवैध कट्टा बेचने के संबंध में खड़ा है मुखबिर की सूचना पर रांझी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध अवस्था में खड़े पवन रजक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा बरामद किया है जोकि लोडेट था रांझी थाना पुलिस अब आरोपी पवन रजक से पूछताछ कर रही है कि वह अवैध कट्टा कहां से लाया था पुलिस ने आरोपी पवन रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है 6 जबलपुर जीआरपी ने पटना से कल्याण पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री से अवैध हथियार रखे हुए यात्रा कर रहे आरोपी को गिरिफ्तार किया है,जीआरपी थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पटना से कल्याण जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री पिस्टल लेकर सफर कर रहा है,वही सूचना पर कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर प्लैटफॉर्म में ट्रेन का इंतिजार किया जाने लगा,जैसे ही पटना से चलकर ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुची ,बातए गई बोगी पर दबिश देते हुए हुलिए के आधार पर वाह बैठे यात्री का नाम पता पूछा गया , 7 राज्य शासन द्वारा ठेके पर संचालित कराई जा रही छिंदवाड़ा की सूत्र सेवा में शराब की तस्करी हो रही थी। बरगी पुलिस ने रविवार 11 जुलाई को छिंदवाड़ा से सिवनी होकर जबलपुर आ रही सूत्र सेवा की बस एमपी 20 पी 0713 से 664 पाव के लगभग देशी मसाला शराब जब्त किए। उक्त शराब को 6 बोरियों में भरकर लाया जा रहा था। पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है। ड्राइवर व कंडक्टर से भी पूछताछ जारी है। 8 आठ सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश भर के निजी स्कूलों की हड़ताल में जिले के लगभग 60 प्रतिशत प्रतिशत संचालक शामिल हैं। अन्य में कहीं परीक्षाएं चल रही है, तो कुछ में ऑनलाइन क्लास चली। निजी स्कूल संचालकों की इस मनमानी और 48 घंटे में हड़ताल वापस लेने की नोटिस देने वाले नागरिक उपभोक्ता मंच सोमवार दोपहर बाद जनहित याचिका दायर करने की बात कही है। स्कूल संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। जबलपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। फीस बढ़ाने वाले स्कूलों की अभिभावक यहां शिकायत कर सकते हैं। 9 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन में एवं कट्रोल रूम प्रभारी जी. एल. मरावी के नेतृत्व में वृत 2(अ) अंतर्गत जबलपुर क्लब मे मदिरा भंडारण की सूचना पर मय सर्च वारन्ट तलाशी ली गयी। तलाशी दौरान अलग् आलग ब्रान्ड की विदेशी मदिरा की तीन बोतले भरी हुई व सात बोतले आधी भरी हुई बरामद् की गयी। 10 आने वाले दो साल में जबलपुर के कई क्षेत्रों में नए अस्पतालों की सौगात रहेगी। शहर के बिल्डर और नामी-गिरामी लोगों ने अस्पताल खोलने के लिए तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है कि एक अस्पताल दो हजार बैड का होगा, जिसमें मूलभूत सुविधाओं के सहित जो बड़े शहरों के अस्पतालों में जो व्यवस्थाएं रहती हैं, वह सभी रहेंगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में शहर में अस्पताल तो थे, लेकिन वहां पर मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं थे, व्यवस्थाएं नदारद थी।