Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jul-2021

1 ईएमएसटीवी से चर्चा मे शहर के लोगो ने प्रशासन से लगाई गुहार , अनरिर्फाईंड के नाम पर बेचा जा रहा रिफाईंड तेल पर तत्काल लगाई जाए रोक 2 बोरबन नक्सल हथियार कनेक्शन में 10 आरोपी गिरफ्तार 3 पेट्रोल ने लगाई आग, 111 रुपए हुआ पेट्रोल, डीजल 100 के पार 1 कहते हैं कि बुरा समय आदमी को काफी कुछ सिखा देता है मगर समय जब पूरे समाज के लिए ही खराब हो तो एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी काफ बढ़ जाती है लेकिन यह बात कुछ लोगों पर सटीक नहीं बैठती। ये ऐसे लोग है जो आपदा में अवसर तलाश लेते हैं। कोरोना की महामारी में जब लोग दो वक्त की रोटी के लिए मारामारी कर रहे हैं ऐसे में उनकी सेहत से खिलवाड़ करने का लोगों ने नया धंधा तलाश लिया है। खाद्य अनरिफाईंड को रिर्फाईंड के नाम पर बेचा जा रहा मिलावटी तेल इन दिनों बालाघाट शहर में चर्चा का विषय बना है। यह तेल भले ही जेब को काफी हद तक गर्म कर दे लेकिन इसे खाने के बाद सेहत का क्या होगा यह भी सोचने की जरूरत है। क्षेत्र में बिक रहे अनरिफाईंड से रिफाईंड के नाम पर परोसा जा रहा तेल के संबध में जब ईएमएस टीवी की टीम ने शहर भ्रमण पर निकली तो टीम ने शहर के कुछ संभ्रांत लोगों से बात की तो सबने कहा कि यह नहीं होना चाहिए। मगर सवाल यह है कि इस पर रोक लगाएगा कौन? 2 नक्सलियों को हथियार व विस्फोटक सहित अन्य सामग्री सप्लाय करने वाले किरनापुर के बोरबन जंगल से गत दिनों 8 लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें मुख्य आरोपी घनश्याम को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान इस मामले में अब नये-नये खुलासो ेके साथ ही दूसरों राज्यों से भी तार जुड़े होने की बात कहीं। बोरबन जंगल से नक्सल हथियार कनेक्शन में अब तक पुलिस ने महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों तक दबिश देकर १० लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के गोंदिया, छत्तीसगढ़ के कवर्धा, राजनादगांव में संदिग्धों की पुलिस पतासाजी कर रही है। 3 पेट्रोलियम कम्पनियों ने एक बार फिर आम आदमी को जोरदार झटका दिया है। विदित हो कि यह वह समय था जब लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे थे और उनकी पूरी अर्थव्यवस्था चरमराई हुई थी। मतलब जनता जिस समय बीमारी से खुद को बचाने मे लगी हुई थी ,उस समय सरकार की कम्पनियां पीछे से उनके जेबो को नोचने मे जुृटी हुई थी। पेट्रोल डीजल की कीमतों मे लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल १११ एंव डीजल १०० के पार बिक रहा है। लगातार दाम बढने से अब लोगो की परेशानियां भी बढने लगी है। जबकि देश भर मे कोरोना से आम आदमी जैसे तैसे कोरोना से उबर रहा है। लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों मे हो रही वृद्धि से इंसान की जेब ढीली हो रही है। 4 अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के तहत स्कूल खोले जाने की अनुमति दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। अशासकीय स्कूल संचालकों द्वारा स्कूल बंद कर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है। स्कूलों की चाबी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल लगातार बंद है ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी की मान्यता नवीनीकरण हेतु निरीक्षण कराया जा रहा है जबकि स्कूल बंद है। निरीक्षण के नाम पर स्कूल संचालकों को अधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। 5 पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए व पेट्रोल व डीजल से बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने जॉय कंपनी के द्वारा ई बाइक का निर्माण किया गया है। जिसमें न पेट्रोल लगना है न मेंटनेन्स, न लाइसेंस और न प्रदूषण होना है। बैटरी से चलने वाली ई बाइक अब लोगों की पसंद बनती जा रही है जिसका लाभ जिलेवासियों को भी मिल सकें इस उद्देश्य से बबलू उर्फ ठाकरे व देवेन्द्र गोलू ठाकरे के द्वारा जॉय कंपनी की ई बाइक की डीलर शीप ली गई है। उनके द्वारा स्थानीय नर्मदा नगर में जय श्री बालाजी इंटर प्राईजेज के नाम से इलेक्ट्रिक बाइक के प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बालाघाट विधायक व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े सहित नगर के प्रबुद्धजन भी मौजूद रहे। इस संबंध में बबलू व देवेन्द्र ठाकरे ने बताया कि जॉय कंपनी के इलेक्ट्रिक बाइक की डीलर शिप का शुभारंभ किया गया है। अभी वर्तमान में तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक मोपेड है जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक भी उपलब्ध होगी। 6 . पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जनपद सीईओ व उपयंत्री द्वारा अधिकारियों की प्रताडना से की गई आत्महत्या के विरोध में दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने एवं संयुक्त मोर्चा के समस्त संगठनों की अन्य मांगों को निराकरण ७ दिन में पूर्ण किए जाने को लेकर एक दिवसीय धरना आंदोलन कर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 7 दलदला नकटाटोला में रहने वाले बैगा जाति के ग्रामीणों ने उकवा के स्थानीय संवाददाता आनंद गोदरे को जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग यहां पर कई पीढ़ियों से निवासरत है मगर हमारी परेशानी सुनने वाला यहां कोई नहीं है आज तक हमारे ग्राम नकटाटोला में एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नहीं बना है जबकि हमारे झोपड़े में कवेली तक नहीं है चटाई से बने हमारे झोपड़े तेज हवा से उड़जाते है और खाने-पीने का सारा सामान पानी में भीग कर खराब हो जाता है सीआरपीएफ १२३ बटालियन के जवानों ने जब इन बैगा समुदाय के लोगों की परेशानी देखी तो एक बैगा परिवार को टिन सीट का सेट बना कर दिया मगर बाकी बैगा परिवार आज भी झोपड़े में ही अपना जीवन गुजार रहे हैं ।