Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jul-2021

एक दिवसीय प्रवास पर आए राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल ने स्वीकारा बालाघाट ही नही मप्र में भी है रोज-ार की कमी को पुलिस को मिली बड़ी सफलता, द्व आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक साम-्री जब्त, नक्सलियों को करते थे सप्लाई और ू.्र लाख का नकली खाद्य तेल साम-्री जप्त अ एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुचे राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान मे बताया कि में बालाघाट में रोज-ार की कमी है। और डेढ़ सालों से कोरोना की वजह से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा हमेशा युवाओं के भविष्य को देखते हुए रोज-ार के अवसर तराशने की नई नई योजनाएं बनाई जा रही है। जिससे बालाघाट ही नहीं संपूर्ण मध्यप्रदेश में युवाओं को रोज-ार से जोड़ा जाए-ा तथा आने वाले समय में संपूर्ण भारत में मध्य प्रदेश का नाम रोज-ार देने वाला आत्म निर्भर मध्य प्रदेश बनाने की कल्पना पूर्ण की जा रही है। ू बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुये नक्सलियों को हथियार व विस्फोटक सप्लाय करने वाले -िरोह के द्व सदस्यों को -िर तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को दो चैपहिया वाहन में साम-्री के साथ किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्-त बोरबंद के जं-ल से पकड़ा है। जिनके पास से पिस्टल, मैग्जीन, जिलेटीन रॉड, एलईडी टार्च, एयर प प, टेन्ट सहित अन्य साम-्री जप्त की -ई है। उक्त मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। ग जिले में ब्रांडेड माधुरी तेल की पैकिं- की हुबहु नकल करते हुये मधूर माधवी रिफाइण्ड सोयाबीन आइल बनाने वाली फैक्टी और -ोदाम में छापा मारकर ल-भ- २.५ लाख रूपये मूल्य का नकली खादय तेल माधुरी तेल कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के सहयो- से छापा मारकर बरामद किया है। माधुरी रिफायनरी तेल कंपनी के प्रतिनिधि अंकित तिवारी ने अपने कानूनी प्रतिनिधि और कोतवाली पुलिस की मदद से जिले में माधुरी रिफाइंड की तरह पैकेजिं- कर मधूर माधवी तेल बेचकर उपभोक्ताओं से धोखाधडी करने वाले बालाघाट सुभाष चैक स्थित किशनलाल बोलूमल सहित एक अन्य व्यापारी से लाखों रूपये का तेल और नकली साम-्री बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पिछले क्ष्, द्व महिने से ल-ातार शिकायत मिल रही है। माधुरी रिफायंड तेल के हमशक्ल के रूप में मधुर माधवी के नाम से सुभाष चैक स्थित दुकानदार द्वारा तेल बेचा जा रहा था। उन्होंने बताया कि -त दिवस ही कार्यवाही करना था लेकिन पुलिस की व्यस्तता के चलते कार्यवाही नहीं हो सकी। जबकि बीते दिवस ही यहां से ल-भ- दो से तीन ट्रक माल सप्लाई किया -या है। छापमार कार्यवाही के दौरान व्यापारी द्वारा छापा मारने आई टीम के साथ अभ्रद्रता की जाने ल-ी। जिससे एक वाद विवाद की स्थिति बन -ई। ल प्रदेश के पंचायत एवं -्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने आज बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर -्रामीण विकास योजना की समीक्षा की। राज्य मंत्री पटेल ने -्रामीण विकास योजनाओं की प्र-ति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरे-ा के कार्यों में अधिक से अधिक जाबकार्ड धारकों को रोज-ार दिलाया जाये और मजदूरी का भु-तान १५ दिनों की समय सीमा में भीतर होना चाहिए। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जिन हित-्राहियों का चयन हो -या है और जिसका नाम सूची में आ -या है उसे नियत समय पर किश्तें मिल जाना चाहिए। ्र वहीं इस दौरान पिछड़ा वर्- एवं अल्प संख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया। मंत्री पटेल के बालाघाट आ-मन पर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित खनिज विभा- कार्यालय प्रां-ण में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया -या था । पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा की इन पौधो से हमे ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में मिलती है। हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना चाहिए और उनकी सुरक्षा का संकल्प करना चाहिए।