Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jul-2021

बालाघाट में चल रहा था नकली तेल का कारोबार कई ट्रेडर और तेल कारोबारी हो सकते है बेनकाब माधुरी के नाम बेचा जा रहा था माधवी तेल असली नाम से नकली तेल बेचने वाले तेल व्यापारी के यहां तेल कंपनी के साथ बाहर से पहुंची खाद्य टीम द्वारा छापा मारे जाने की जानकारी मिल रही है, बताया जाता है कि सुभाष चौक स्थित ट्रेडर्स में यह कार्यवाही चल रही है, माधुरी रिफाइनर्स प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता विश्वजीत अहिरवार और आईपीआर एडवाइज़र विजय सोनी, नम्रता जैन द्वारा नक़ल कर रही तेल की कंपनी पर मंगलवार को बड़ी कार्यवाही की गई कंपनी को लगातार शिकायत मिल रही थी की बालाघाट की एक कंपनी के द्वारा मधुर माधवी के नाम से तेल बेचा जा रहा है जो हूबहू माधुरी के तरह लिखा जाता है और माधुरी की तरह दिखता है कंपनी माधुरी रिफाइनर्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट (माधुरी) स्टाइल का गलत उपयोग कर मधुर माधवी के नाम से तेल मार्केट में बेचा जा रहा है इसके बाद माधुरी रिफाइनर्स प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइज़र नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता विश्वजीत अहिरवार के द्वारा दिल्ली कोर्ट में वाद दायर किआ गया.. दिल्ली कोर्ट के द्वारा इस कार्यवाही के लिए लोकल कमिश्नर नियुक्त कर कर्व्यवाही को पूर्ण गया, नियुक्त लोकल कमिश्नर पुष्प सैनी ने लोकल पुलिस के सहयोग से डुप्लीकेट मॉल बेच रही कंपनी की दुकान और गोदाम परिसर में पहुंच कर कार्यवाही कर तेल के डिब्बे जब्त किये