Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jun-2021

1 छिन्दवाड़ा में विगत कोरोना काल के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति को कोविड सेंटर की मनमानी और ज्यादा बिल लिए जाने के चलते सेंटर में ही धरने पर बैठना पड़ा था..जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा जिला प्रशासन के पास लिखित शिकायत कर कोविड सेंटर और पैथालॉजी लैब पर कार्यवाही की मांग की गई थी। आज जब उक्त शिकायतकर्ता के परिजन जब अधिकारीयो के पास पहुंचे और जानना चाहा की उनकी शिकायत पर अब तक क्या कार्यवाही हुई तो अधिकारी द्वारा उनसे बात करने की बजाय उन्हें अपने ऑफिस से ही बाहर निकाल दिया गया. वही पीड़ित परिजनों ने अधिकारी पर अभद्रता किये जाने के आरोप लगाए है और जांच में जो पैथालॉजी लेब को क्लीन चिट दी गई उस पर विरोध जताया गया और जांच पर सवाल खड़े किए है। 2 सोमवार को नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर रामाकोना के पास में लगे हुए गहरानाला के ऊपर से पानी जाने के चलते शाम 5 बजे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया, इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई... मिली जानकारी के अनुसार, सीलेवानी घाटी और रामाकोना में हुई 2 घंटे की बारिश के चलते गहरा नाला भर गया था, जिसके चलते गहरानाला के पास में बनाई गई छोटी पुलिया से जा रहे पानी के कारण दोनों तरफ आवागमन बंद हो गया, जिसमें शाम 5 बजे से देर शाम तक आवागमन पूरी तरह बंद रहा... इस दौरान सौसर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए आवागमन की व्यवस्था संभाली... 3 प्रदेशव्यापी स्वास्थ नर्सों की हड़ताल का असर छिन्दवाड़ा में भी दिखाई दिया,आज छिंदवाड़ा जिला अस्पताल की 280 नर्से अपनी 12 सूत्रीय माँगो को लेकर एक दिन के अवकाश पर रही। सामूहिक अवकाश के माध्यम से नर्सों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी माँगे जल्द नही मानी गई , तो ये सभी नर्स अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली जाएँगी । 4 आज भी किसी की रिपोर्ट पोसिटिव नही आई है ,अब जिले में केवल 5 संक्रमित बचे है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। लेकिन 2 लोगो का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया। 5 सीवरेज के नाम पर पूरे शहर की सड़कों को खोद दिया गया है और साथ ही ठेका कंपनी द्वारा वापस फिलिंग का कार्य भी नही किया जा रहा है... जिससे शहर की सड़कों की हालत बत से बत्तर हो चुकी है, इन सभी मांगों को लेकर आज शहर कांग्रेस द्वारा नगर निगम पहुंचकर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया.. जिसमें मांग की गई कि सड़को को दुरुस्त किया जाए। 6 गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा के नेतृत्व में आशा उषा एवं आंगनवाडी सहायिकाओं के द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने एक सांकेतिक धरना दिया गया... जिसमें थाली और चम्मच लेकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ,विरोध करते हुए यह संदेश दिया, कि कार्यकर्ताओं का नियमितीकरण किया जाए, अन्यथा आगामी समय में चक्का जाम किया जाएगा,और इसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी । 7 जिला भारतीय जनता पार्टी के द्वारा भाजपा संगठन का विस्तार करते हुए नए ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान दिया जा रहा है, हाल ही में सौसर क्षेत्र के पूर्व भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राहुल मोहोड़ को जिला भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पद और जिला भाजपा मंत्री योगिता सतीश बोडखे को भाजपा संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है, सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने पूर्व राज्य मंत्री नाना मोहोड़ के निवास स्थान पर पहुंचकर नवनियुक्त जिला भाजपा उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़ ओर नवनियुक्त भाजपा संगठन मंत्री योगिता सतीश बोड़खे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया है . 8 लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया जिसके बाद तुलसीराम सिंगारे को संघ के अध्यक्ष पद की जवाबदारी सौपी गई, इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने तुलसीराम सिंगारे को फूल माला पहना कर बधाई दी । 9 कोयला खदान मजदूर संगठन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा, परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि के नेतृत्व में आए संगठन ने मांगे रखी कि कोयला खदान में काम करने वाले मजदूर जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई है , उनके मृत्यु प्रमाण पत्र में उन्हें कोरोना संदिग्ध बताया जा रहा है, जिससे उन्हें शासन के अनुसार योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा ...संघटन ने मांग रखी कि मजदूरों के प्रमाण पत्र पर मृत्यु का कारण कोरोना लिखा जाना चाहिये , अन्यथा आगामी समय संगठन धरना प्रदर्शन और चक्का जाम जैसे आंदोलन करेगा। 10 पेंशनर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीबी नवघरे के निधन पर पेंशनरों द्वारा साउथ सिविल लाइन पार्क में 2 मिनट का मौन रखकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया... समिति के सदस्यों का कहना था कि जीबी नवघरे ने पेंशनर्स समाज के लिए जो कार्य किए हैं, उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा..और उनके बताए गए मार्गों पर चलने का सतत प्रयास किया जाएगा। 11 आज पूर्व विधायक किशोर समरीते का सम्मान साहू समाज ने स्थानीय अपनी रसोई में किया, जिसमे उन्होंने बताया कि रंजिशवश बालाघाट कलेक्टर द्वारा उन पर झूठे प्रकरण दर्ज करवा दिए गए थे, उनके द्वारा लगातार बालाघाट में हो रहे अवैध उत्खननं,नकली नोटो के कारोबार,शराब माफियाओ के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है इस कारण से उन पर झूठे मामले बना दिए गए जिससे उन्हें जेल यात्रा भी करनी पड़ी ,इसके बाद उनके द्वारा सम्मान यात्रा निकाली जा रही है इसी क्रम में आज समरीते का छिन्दवाड़ा आगमन हुआ है। 12 राजीव गांधी भवन में आज मसीह समाज के सामाजिक लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की... जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के की सामने मसीही समाज के लोगों ने सदस्यता ग्रहण की.. 13 जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से शहर के पाटनी स्कूल में सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सचिव दीपकराज जैन के साथ अभिषेक गुप्ता की पहल पर चैथा वैक्सिनेशन कैंम्प लगाया गया। जिसमें 300 नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।नकैंम्प को सफल बनाने में जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम, स्वास्थ विभाग की पूरी टीम का सहयोग रहा। 14 विश्व आयुर्वेद संगठन द्वारा आयुर्वेद के लिए प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें संपूर्ण विश्व के आयुर्वेद डॉक्टर एवं स्टूडेंट्स प्रोफेसर ने भाग लिया, सबसे रोचक प्रतियोगिता शॉर्ट फिल्म, एवं फोटो पोस्टर थी, जिसमे सबसे कठिन कॉम्पिटिशन था। विश्व आयुर्वेद संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन लाइव प्रस्तुति का आयोजन किया गया , जिसमे देश भर की प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया इस आयोजन में जिले के प्रतिभाशाली एवं वरिष्ठ डॉक्टर पवन नेमा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसकी घोषणा पद्मश्री डॉ बलतेंदू सिर ने वेबिनार के माध्यम से की यह पुरस्कार डॉ पवन को मजिस्ट्रेट प्रकाश उइके द्वारा सेवा संकल्प के माध्यम से प्रदान किया गया। 15 आज सांतवे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन एवम आयुष विभाग छिन्दवाड़ा द्वारा आयोजित 9 विभिन्न वर्चुअल योग आधारित प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था जिसमे 285 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमे से 27 विजेताओं को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रमाणपत्र एवं पुरुस्कार प्रदान किये गए। यह कार्यक्रम जिला पंचायत सी ई ओ गजेंद्र सिंह एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडबैल के निर्देशानुसार जिला नोडल डॉ नितिन टेकरे, ममता नामदेव जिला पंचायत छिन्दवाड़ा, एवम मोहित सूर्यवंशी के सहयोग से आयोजित किया गया। 16 ब्रह्मसमाज कल्याण मंडल युवा प्रकोष्ठ द्वारा मिश्रा कॉलोनी स्थित सामाजिक भवन में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया। समाज द्वारा स्वास्थ एवं निगम कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए उत्तम व्यवस्था बनाकर दी गई । इस अवसर पर समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंशुल शुक्ला, सचिन दुबे आशीष द्विवेदी शिखर पांडे राजेश वाजपेयी परमानंद शर्मा राजा दुबे आदि उपस्थित थे । 17 कोरोना काल में लगातार जन जन तक किरदार संस्थान के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट, आंगनवाड़ी केंद्रों में भाप मशीन एवं त्रिकटु चूर्ण को पहुंचाने का कार्य के साथ वैक्सिनेशन के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड नम्बर 25 श्रीधाम मंदिर में आयोजित वैक्सिनेशन केम्प में किरदार संस्थान के सदस्यों द्वारा वॉलिंटियर्स सेवा दी । किरदार संस्थान के अध्यक्ष डॉ पवन नेमा एवं सचिव ऋषभ स्थापक ने बताया कि क्षेत्र लोग टीकाकरण के लिए बहुत उत्साहित गै । इस अवसर पर विनोद तिवारी, डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा , प्रियंका तिवारी, डॉ रश्मि नेमा, डॉ दिलीप खरे, अंशुल शुक्ला, शिवम सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 18 कोरोना महामारी से कई परिवार लाचार, एवं आर्थिक रूप से परेशान है ऐसे ही परिवारों से जिनके परिवार अन्तिम संस्कार एवम अस्थि विसर्जन का खर्च वहन लड़ने में सक्षम नही है उन परिवारों से अस्थियाँ हम फाउंडेशन एकत्रित कर रहा है एवं इसी कड़ी में आज हम फाउंडेशन भारत द्वारा एकत्रित की गई अस्थियों को विधिविधान के साथ नर्मदा नदी के बरमान घाट में विसर्जन किया गया। इस पुनीत कार्य मे हम फाउंडेशन भारत के प्रदेश सेवा प्रमुख सत्येंद्र ठाकुर , मुकुल सोनी शिव मालवी, , हिमाचल ठाकुर , आकाश मिश्रा का सहयोग रहा... 19 तहसील कार्यालय बिछुआ के परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम के दृष्टिकोण से तहसील कार्यालय पहुंचने वाले लोगों का कोविड टेस्ट किया गया। खंड स्तरीय कोविड कंट्रोल सेंटर बिछुआ के नोडल अधिकारी डॉ बालगोविंद पंद्रे ने बताया कि बिछुआ के तहसील परिसर में 70 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया है। लोगों की जांच करते समय डॉ बालगोविंद पंद्रे, मिथुन मस्तकार, वीरेंद्र घागरे, कुंजय नागरे, शिवम धुर्वे आदि मौजूद थे। 20 विवेकानंद बालक छात्रवास जुन्नारदेव में 30 गांव से आये एकल अभियान के आचार्य और अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा रानी दुर्गावती को याद करते हुए बलिदान दिवस मनाया गया । जिसमे सभी कार्यकर्ता द्वारा स्वयं वेक्सीन लगवाने और गांव गॉव में घर घर जाकर वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर जन जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया । साथ ही वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अचारियों को हरि सब्जीयो के बीज बांटे गए , जिसमे छात्रवास से अधीक्षक सतीश उइके , विस्तारक कमलेश टेकाम भूतपूर्व अधिक्षक प्रदीप दुवेदी ,संच प्रमुख विनोद नवरेती उपस्थित रहे । 21 क्रांतिकारियों के बलिदान पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मदरसा मोहम्मदिया वार्ड क्रमांक 7 में संपन्न हुआ द्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के वीर शहीदों के संघर्ष एवं आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए क्रांतिकारियों के बलिदान पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मदिया एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया द्य स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मौलवी अलाउद्दीन एवं रानी दुर्गावती के जीवन परिचय भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई द्यजिसमें शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव, आईटीआई कॉलेज जुन्नारदेव ,स्टेप फॉरवर स्कूल ,शासकीय कन्या स्कूल, मदरसा मोहम्मदिया के छात्र छात्राओं ने भाग लिया द्य