Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Jun-2021

1 तेंदुए के शिकार मामले में कार्यवाही के पहले बीट गार्ड को भेजा शोकास नोटिस, पांच शिकारी की गिर तारी के बाद विभागीय कर्मियों पर गिर सकती है गाज 2 बल की कमी, कैसे निपटेंगे आपदा से नगर सैनिक, डिस्ट्रिक कमाण्डेंट भी अतिरिक्त प्रभार पर रेत से भरी हाइवा वाहन जप्त, सालेटेकरी सर्किल की कार्यवाही 1 बैहर के अंतर्गत खुरमुंडी बीट में 13 जून को शिकारियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिये करंट बिछा रखा था जिसमें सुअर तो नहीं लेकिन दो तेंदुए करंट की चपेट में आ गए थे जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस घटना से वन विभाग में काफी हड़कंप मचा था और आनन-फानन में दो दिन के अंदर वन अमले के द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया गया, लेकिन मौजूदा बीट गार्ड के ऊपर अभी तक वन विभाग के द्वारा किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है। 2 जिले में मानसून सक्रिय हो गया है और बारिश अधिक होने से जिले के शहर मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों के निचले हिस्सों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसके अलावा नदी में अधिक बाढ़ आने से गांवों में भी पानी भर जाता है। होमगार्ड के जवानों को आपदा से निपटने रेस्क्यू करना पड़ता है व बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया जाता है। लेकिन वर्तमान में होमगार्ड विभाग में शासन से स्वीकृत पदों की तुलना में आधे से कम स्टॉफ है। जिससे आगामी दिनों में बाढ़ आपदा से निपटने होमगार्ड के जवान कितने कारगर साबित होंगे। जबकि बालाघाट होमगार्ड कार्यालय में 335 पद निर्धारित है लेकिन वर्तमान में 101 होमगार्ड कर्मचारी ही अपनी सेवा दे रहे है। 3 सालेटेकरी।रेत का अवैध कारोबार इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है कि इसका अंदाजा पिछले दो महीने के अंदर चार अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर और दो हाइवा वाहन नवागत बिरसा रेंजर एस पी गोस्वामी के नेतृत्व में पकड़ा गया।बिरसा वनपरिक्षेञ के नदी नालों से तो अवैध रेत का उत्खनन व परिवहन तो हो ही रहा है अब सालेटेकरी सीमा से सटे छत्तीसगढ़ से भी अवैध रेत बालाघाट जिले के सालेटेकरी,अचनाकपुर,दमोह,मछुरदा बिरसा आदि जगहों पर न जाने कबसे अवैध रेत का खेल खेला जा रहा था।बिना रायल्टी के रेत का परिवहन बहुत दिनों से छत्तीसगढ़ से किया जा रहा था जिसको अपने संज्ञान में लेकर नवागत रेंजर गोस्वामी ने 27 जून की शाम वन गस्ती के दौरान रेत से भरे हाइवा पकड़ने में कामयाबी हासिल की...। 4 कलेक्टर दीपक आर्य ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को लंबित न रखें, बल्कि उनका त्वरित निराकरण करें। सी एम हेल्पलाईन के प्रकरण अनावश्क रूप से लंबित नहीं रहना चाहिए। जिन विभागों के प्ररकण लंबित पाये जायेंगें उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, परिवहन, महिला एवं बाल विकास के प्ररकण अधिक संख्या में लंबित पाये गये, इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। 5 सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन का आज केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में कक्षा 12 वी के छात्रों से संवाद सेतु कार्यक्रम में आगमन हुआ । इस संवाद सेतु कार्यक्रम में विज्ञान संकाय की छात्रा कुमारी गौरी बिसेन द्वारा नई शिक्षा नीति को मानवीय व सामाजिक मूल्यों के साथ जोड़कर विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा को शामिल करने पर बल दिया गया। साथ ही तान्या शेंडे, भावना बोपचे, गुरप्रीत सचदेवा, रेशूल बैस, विनायक जैसवाल इन सभी छात्रों के द्वारा भी पाठ्यक्रम तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर चर्चा की गई। 6 किरनापुर के अंतर्गत रोजगार पुलिस चैकी पर गोंदिया से रजेगांव आने वाली आटो में क्षमता से अधिक 15 यात्रियों को बैठा कर लाया जाता है यातायात नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ाई जाती है जबकि पुलिस चैकी है पुलिस विभाग द्वारा उन पर कार्यवाही ना करके खुला संरक्षण दे रहे हैं वहीं ऑटो चालकों द्वारा मनमानी किराया गोंदिया से रजेगांव तक सो रुपए दबंगता के साथ वसूला जाता है कोरोना काल में वैसे ही यात्री परेशान है इस संबंध में एक ऑटो चालक ने नाम सामने न आने पर बताया कि गोंदिया से राजेगांव तक ₹100 तो लिया जाता है लेकिन उसमें से भी पुलिस वालों को भी देना पड़ता है क्योंकि ऑटो में दो लोगों को बैठाकर नहीं लाया जाता ...