Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jun-2021

किन्नरमय हुवा शुजालपुर आये दिन इनके आपसी विवाद से राहगीर होते हैं परेशान बड़ा सवाल प्रशासन के आला अधिकारी के कान में क्या नही रेंगेति जू ।। आज फिर 1 बार किन्नरों के आपसी विवाद रोड पर देखने को मिला ,,,घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही घटनास्थल में SDOP द्विवेदी और तहसीलदार खजुरिया पहुंचे हालांकि हालात को काबू करने के लिए SDOP द्विवेदी ने सभी किन्नरों को थाने ले जाकर सभी को समझाया गया ।। _EMS TV शुजालपुर से संतोष सूर्या परमार की रिपोर्ट_