1 मंगलवार को सौंसर से लगे घोगरा वॉटरफॉल में फंसे 12 लोगों को 7 घंटे की मश्ककत के बाद सुरक्षित बाहर निकालने की कहानी अभी ठंडी भी नहीं पड़ी कि फिर से रिधोरा घोघरा के वाटरफॉल पर दर्शकों की सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ने शुरू हो गई है, इसे प्रशासन की नाकामी समझे या जनता की बेवकूफी इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी लोग हैं कि घटना से सबक लेने तैयार नहीं है, घटना के तीसरे दिन आज गुरुवार को इस घोघरा वाटरफॉल में बड़े पैमाने पर लोग फिर से पिकनिक मनाते और चहल कदमी के साथ में सेल्फी खींचते हुए जान जोखिम में लेते नजर आए, प्रशासन की ओर से यहां पर एक पुलिस की तैनाती तो दिखी लेकिन पुलिस का कर्मचारी सिर्फ अपनी ड्यूटी निभाते नजर आया है, जबकि इन्हीं की आंखों के सामने बड़े पैमाने पर लोग घोघरा वाटरफॉल पर चहलकदमी करते रहे, इसके पूर्व और हाल ही में हुई घटना के बाद भी प्रशासन के द्वारा यहां पर सूचना बोर्ड , बाउंड्री वाल या फिर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे लगता है कि शायद प्रशासन को इस क्षेत्र में किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है... 2 संभागीय कमिश्नर बी.चंद्रशेखर ने आज छिन्दवाड़ा दौरे के दौरान कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एस.डी.एम. अतुल सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. गिरिश बी.रामटेके, सीएमएचओ डॉ. जी.सी.चैरसिया, सिविल सर्जन डॉ.पी.गोगिया और डॉ. राठी सहित अन्य अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे । 3 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नही आया है और वही 2 मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 11 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है।वही प्रोटोकॉल से 1 संदिग्घ का अंतिम संस्कार किया गया। 4 पांढुर्णा में कोविड-19 से संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे महाअभियान में भी राजनीति अपने चरम पर है... मामला ग्राम सिवनी का है... जहां 200 वैक्सीन आने के बाद सिर्फ डेढ़ सौ वैक्सीन ही ग्रामीणों को लगाए गई उसके बाद ग्रामीणों से कहा गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है लेकिन कुछ समय बाद ही भाजपा एवं कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेताओं को बुलाकर वैक्सीन लगवाई गई । जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई .. नौबत मारपीट तक पहुंच गई ... सूत्रों के माने तो इस विवाद में कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता के नाम के साथ सरपंच पति का नाम सामने आ रहा है... जिन्होंने 50 वैक्सीन बचाए रखने का दबाव स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाया था.... 5 गोंडवाना महासभा के सदस्यों द्वारा भी रानी दुर्गावती चैक पर माल्यार्पण कर रानी दुर्गावती के जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके दिए गए बलिदानों याद किया और उनके बताए हुए मार्गो पर चलने के लिए सामाजिक लोगों को प्रेरित किया गया, गोंडवाना महासभा के अध्यक्ष कैलाश कुसरे के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया था। 6 जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा आज खजरी रोड रानी दुर्गावती चैक पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाया । कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों के साथ मिलकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए जंहा प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी कार्यवाहक अध्यक्ष संजय परतेती, दशरथ उईके व जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके उपस्थित थे। ब्रेक 7 हुसैन नगर सामुदायिक केंद्र में आज क्षेत्रीय लोगों एवं पार्षद की पहल पर वैक्सीनेशन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही क्षेत्रीय लोगों की समितियों के द्वारा लोगों को टीका लगाने प्ररित किया गया।जिससे यंहा लगभग 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 8 भाजपा कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों की वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के सभी सदस्यों को भाजपा द्वारा सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया,वर्चुअल मीटिंग में शिवराज सिंह चैहान ,बीडी शर्मा उपस्थित थे,वही छिंदवाड़ा से जिला अध्यक्ष विवेक साहू, नरेंद्र परमार कन्हई राम रघुवंशी, शेषराव यादव, नाना माहोड, अजय चैरे नत्थन शाह उपस्थित रहे। 9 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, अनुविभागीय अधिकारी अतुल सिंह के कुशल मार्ग दर्शन एवं समाज सेवी दीपकराज जैन के विशेष सहयोग से गुरुवार को बुधवारी बाजार स्थित शैलपुत्री माता दरवार में सेवादार अभिषेक गुप्ता की पहल पर क्षैत्र वासियों की सुविधा के लिए कोविड टीकाकरण का दूसरा कैंम्प रखा। जिसमे 200 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई । सभी को माता दरवार की और से फल, मॉस्क एवं पैरासिटामोल की गोली देकर उनके स्वास्थ लाभ की मंगल कामना की गई। 10 क्षत्रिय माहोरे कलार समाज महासभा ने कोरोना महामारी में ब्लड की आवश्यकता को देखते हुए समाज मे चर्चा करने के बाद जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में आज गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें माहोरे समाज के सभी साथीनरेंद्र माहोरे , बनवारी माहोरे , धर्मेंद्र माहोरे , संजीव माहोरे , पवन माहोरे , तीरथ माहोरे , अजय माहोरे , विशाल माहोरे आदि ने रक्तदान किया। 11 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव अरविंद गोयल ने बताया कि 26 जून शनिवार को ब्लड कैंप का आयोजन कोर्ट में किया जा रहा है,जिसमे श्री गोयल ने आम लोगो से अपील की है कि उक्त शिविर मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने घरों से निकले और रक्त दान करे। 12 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने वीरांगना महारानी दुर्गावती के 457 वा बलिदान के उपलक्ष में रानी दुर्गावती चैक खजरी में माल्यार्पण कर कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गयाइस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोहरी लाल इवनाती प्रदेश महासचिव, सुभाष बेलवंशी प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल, नरेंद्र उईके प्रदेश प्रवक्ता उपस्थित हुए। 13 भारतीय परंपरा अनुसार महिलाओं नें वटवृक्ष को धागा बांधकर पूजन कर वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत मनाया। पौराणिक कथा अनुसार सावित्री नें अपने सतीत्व के दम पर, मृत पति सत्यवान को पुनर्जिवित करने हेतु भगवान को विवश कर दिया था। इसी के प्रतिकात्मक स्वरुप में यह व्रत मनाया जाता हैं। वटवृक्ष का पूजनं श्रीमती संगीता बर्वे , श्रीमती ममता वंजारी (प्रिंसिपल), श्रीमती ललिता घोड़की एवं श्रीमती टीना हजारे ने आज पति की दीर्घायु, अखंड सौभाग्य एवं पारिवारिक सुख समृद्धि के लिए वट पूर्णिमा का व्रत रखकर पूजन किया द्य ब्रेक 14 जुन्नारदेव दमुआ के सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंस कि धज्जियां उड़ाई जा रही है बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मी भी अपने ग्राहकों को व्यवस्थित लाइन में नहीं खड़े करवा पाते बैंक ऑफ इंडिया शाखा दमुआ में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र आलमोद कुकरपानी टेमरू बिचबहरी,गोप तराई क्षेत्र से30-40 किलोमीटर से पैदल चलकर एक -दो हजार रुपए निकालने आते हैं। भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है, कई ग्रामीण माॅस्क भी नही लगाते, जिसके कारण कोरोना फैलने की संभावना बनी हुई हैद्य 15 जुन्नारदेव नगर के मुख्य सड़क पर सब्जी बाजार सज रहा है द्यजिससे दुर्घटनाओं के साथ बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है द्यआम जनता परेशान हो रही हैद्य व्यापारियों के अतिक्रमण से इमरजेंसी सुविधाएं भी प्रभावित हो रही है द्य जुन्नारदेव गांधी चैक के सामने सड़क के किनारे फुटपाथ पर सब्जी वालों का अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है द्यजिन्हें हटाने की मांग नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस विभाग से नागरिकों ने की है द्य 16 आज गुरुवार को जबलपुर कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने सौसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं और आगामी समय में आने वाली तीसरी कोरोना संक्रमण की लहर को लेकर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से चर्चा की, कमिश्नर बी चंद्रशेखर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बने हुए कोविड आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट,संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्या तैयारियां है,इसकी समीक्ष की गई।इस दौरान कलेक्टर सुमन सौरभ, एसडीएम सत्यम तहसीलदार महेश अग्रवाल नायब तहसीलदार छवि पंत आशीष उपाध्याय बीएमओ डॉ एन.के शास्त्री आदि उपस्थित थे। 17 खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने पांढुर्णा के गडखापा स्थित मेसर्स नितीन कुमार गौरीशंकर फ्लोर मिल का निरीक्षन किया एवं अनियमितता पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर संदेहास्पद आटा और बेसन के नमुने जांच हेतु प्रयोगशाला भोपाल को भेजे । जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिवत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। इसके अतिरिक्त पांढुर्णा क्षेत्र में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर व्यवसायियों को निर्देश दिए गए। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दीयावार पंकज कुमार घाघरे एवम पुरुषोत्तम भंडुरिया जी शामिल थे। 18 आज बड़ चिचोली पुलिस द्वारा गौवंश से भरा कंटेनर ट्रक पकड़ा गया ,जिसमे लगभग 58 गौवंश बड़ी क्रूरतापूर्वक भरे थे,यह ट्रक महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाया जा रहा था,सूचना मिलने पर इसे तुरंत साई खेड़ा महाराष्ट्र बॉर्डर के पास पकड़ा गया जिसमे 3 आरोपी तुरंत पकड़े गए। एवम् दो आरोपी जो आगे लक्जरी कर में आगे चल रहे थे उन्हें महाराष्ट्र के नांदा एवम् उमरी के बीच पीछा कर पकड़ा गया।जब्त किए गौ वंश को टेमनी साहनी स्थित गौशाला में ले जाया गया है। 19 पति की लंबी उम्र की कामना हेतु लक्ष्मी नारायण मंदिर पर लगे वट वृक्ष की आज महिलाओं के द्वारा पूजन किया गया। 20 जी एच रायसोनी विश्वद्यालय में कोविड -19 के टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे. डॉ. शास्त्री ,डॉ. मीणा राजेश कुलपति.. जी एच रायसोनी विश्वद्यालय तहसीलदार एवं सहयोगी कर्मचारीगण उपस्थित थे। टीकाकरण सत्र में जी एच रायसोनी विश्वद्यालय के छात्रों एवं कमर्चारीयो एवं ग्राम साईखेड़ा, धोड़बोरगांव, आजनगांव, बोथिया, एलाकापार, खापरखेड़ा धोतकी तीनखेड़ा एवं आसपास के ग्रामीणों का बड़ी संख्या में टीकाकरण किया गया।