Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jun-2021

वारासिवनी की धरा को पावन मानते हुए उसके समुचित विकास के लिए अपनी राजनीतिक जीवन को दांव पर लगाने वाले क्षेत्र से चौथी बार चुनाव जीतकर विधायक प्रदीप जायसवाल का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ वारासिवनी और खैरलांजी का समुचित विकास करना है। उन्होने अपनी राजनीतिक धारा को उस ओर मोड़ा जहां से अपने क्षेत्र के विकास की गंगा बह सके। विधायक प्रदीप जायसवाल 300 करोड़ के विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे है। साथ ही उनके पीछे जनमानस एक मजबूत दिवार की तहर साफ दिखाई दे रहा है। क्षेत्र मे जितने भी विकास कार्य चल रहे है या होने वाले है। उन पर यदि नजर दौड़ाई जाए तो वह पूरे जिले मे एक मात्र एैसा क्षेत्र होगा जिसमेे विकास की दौड़ में दूसरे क्षेत्र को पीछे छोड़ दिया। विकास के साथ कोरोना जैसे आपदा काल मे अपनी सुझ बुझ मेहनत और टीम वर्क के चलते वारासिवनी मे एक एैसा आदर्श कोविड सेंटर बनवाया जो गरीब मजदूर जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित हुआ। अब प्रदीप जायसवाल उसी ताकत और ऊर्जा के साथ तीसरी लहर से निपटने के लिए मैदान मे जुटे है। वारासिवनी ,खैरलांजी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य और कोरोना से लडऩे किए जा रहे उपाए पर ईएमएस टीवी की टीम से विस्तृत चर्चा की। वारासिवनी से असफाक खान की रिपोर्ट