Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jun-2021

1 नागपुर से पिकनिक मनाने सौसर के पिपलानारायणवार के पास घोघरा वाटर फाल में अचानक पानी बढ़ने के कारण पिकनिक मनाने आया नागपुर का परिवार फंस गया। जो एक टापू पर खड़े होकर मदद की गुहार लगा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तक इस वाटर फाल में पानी कम था, लेकिन अचानक पानी बढ़ जाने के कारण 6 से 8 लोगों के वंहा फस गए है। मौके पर प्रशासनिक अमला और रेस्क्यु टीम मौजूद है, जो वाटर फाल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है।वाटर फाल के पास टापू पर उक्त परिवार बैठा हुआ है परन्तु पानी का बहाव बढ़ता है तो उनकी मुसीबत बढ़ सकती है। वहीं रेस्क्यु टीम उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है परन्तु अंधेरा होने पर टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है। 2 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना महाअभियान की समीक्षा बैठक कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा ली गई जिसमें उन्होंने सभी कर्मचारियों को लक्ष्य से 3 गुने से ज़्यादा टीकाकरण करने पर सभी को बधाई दी,सोमवार को जिले में एक दिन में लगभग 39 हजार लोगों का वेक्सीनेशन किया गया। 3 आशा उषा सहयोगनी कर्यकर्ता संगठन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुच कर ज्ञापन सौंपा,जिसमे मांग की गई कि उनके द्वारा 7 जून को वेतनवृद्धि और नियमितीकरण,कर्मचारी भविष्यनिधि पेंशन आदि मांगों को लेकर को ज्ञापन सौंपा था परंतु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है इसी परिपेक्ष में अपनी मांगों का जवाब लेने वे कलेक्टर कार्यालय पहुची। 4 आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 2 संक्रमित मिला है और 3 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ हुए है।साथ ही 17 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नही हुई है। 5 छिंदवाड़ा जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश ने जनपद पंचायत बिछुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीईओ श्री नागेश ने जनपद पंचायत के सभागार में ग्राम पंचायतों के महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के निर्माण कार्यों व अन्य योजना के निर्माण कार्यो की समीक्षात्मक बैठक लेकर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायतों में सत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए कहा। बैठक जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश के अलावा बिछुआ जनपद पंचायत सीईओ ममता कुलस्ते, एसडीओ, उपयंत्री, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक मौजूद थे। 6 जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ द्वारा पशु विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी जिसमें पशु विभाग के जिले भर के डॉक्टरों की मध्यप्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई,साथ ही शासन के द्वारा संचालित की जाने वाली गौशालाओं को लेकर भी जानकारी ली। बैठक में पशु विभाग अधिकारी एच जी एस पक्षवार उपस्थित थे। 7 कोरोना संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा से परिचालन होने वाली पातालकोट एक्सप्रेस,पेन्चवेहली एक्सप्रेस ,छिंदवाड़ा- आमला- बैतूल पैसेंजर ट्रेन पूर्णता बंद है| जिसे पुनः चालू करवाने रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन जुन्नारदेव स्टेशन अधीक्षक संजय वर्मा को सौंपा गया lट्रेनों के बंद हो होने से आदिवासी क्षेत्रों की गरीब जनता को बस टैक्सियों में 4 गुना अधिक किराया देकर यात्रा करना पड़ रहा है lज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रफीक खान ,बिंदर सल्लाम ,विनोद माहोरे अरुण अलीम सहित अन्य लोग शामिल रहे 8 निरन्तर जारी पौधरोपण के क्रम में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुलाबरा की तिलक प्रभात शाखा के शाखा कार्यवाह गौरव सेन , संदीप चौहान, श्री भारद्वाज एवं इनर ग्राउंड के बुजुर्गवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 9 हुसैन टेकरी के लोगों ने आज नगर निगम में पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा,साथ ही बताया कि टेकरी में रहने वाले परिवार को रोज़ ही पीने और रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिये पानी की समस्या से जूझना पड़ता है,टैंकरों से भी पानी की सप्लाई दो से तीन दिनों के हो पाती है जिससे महिलाओ को 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। 10 फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा अपने व्यवसाय को रात 10 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान करने ज्ञापन सौंपा,जिसमे बताया कि अनलॉक गाइडलाइन में होटल रेस्टोरेंट व्यवसाय के लिये 10:00 बजे तक का समय निर्धारित है तो उन्हें भी रात 10 बाके तक व्यापार करने की अनुमति प्रदान करे। 11 जिला प्रशासन के साथ बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट, सर्वोदय अहिंसा, तारण तरण नवयुवक मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सँयुक्त तत्वावधान में छोटा बाज़ार स्थित तारण भवन में वैक्सिनेशन कैंम्प लगाया गया। जिसमें 5 सौ नागरिकों को वैक्सीन लगाई।कैंम्प को सफल बनाने में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिक निगम सहित सभी अहिंसा प्रेमियों का सहयोग प्राप्त हुआ।वैक्सीनेशन करने आये सभी नागरिकों सहित सहयोगियों को सामाजिक संस्थाओं द्वारा जलपात्र, बिस्किट एवं फल का वितरण कर सभी के स्वास्थ लाभ की मंगल कामना की गई। 12 भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव के तत्वधान में स्थानीय रामलीला हॉल में भारत माता के छायाचित्र पर पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती व उपस्तिथ वरिष्ठजनों ने माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर योगाभ्यास किया , जिसमें योग गुरु पंडित तरुण उपाध्याय द्वारा उपस्थित सभी लोगों को योगा के साथ-साथ योग से होने वाले शारारिक लाभ को विस्तार से समझाया गया व विभिन्न आसनो के अलग अलग महत्व को समझाया। 13 योग करे निरोग रहे,ये साबित होता है,कोरोना महामारी के दौर में कोविड ईलाज के साथ योगा का सहारा लेकर लोगो ने नई जिंदगी वापस पाई है। इस परेशानी के समय लगातार ऑन लाइन शिविर के माध्यम से योग गुरु अर्पिता शुक्ला के द्वारा योगा करवाया गया एवम उचित सलाह भी दी गई इस योगदान को ध्यान रखते हुए प्रयास क्लब द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनिता तिवारी ,नीरजा बाजपेई,श्वेता नायक, अपर्णा शुक्ला, रश्मि नामदेव,अनीता पावर एवं अन्य सदस्यो का सहयोग प्राप्त हुआ।