क्षेत्रीय
वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच लोग कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवा रहे है लेकिन मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें वैक्सीन लगवाने के बाद 20सालों का पैरों का दर्द खत्म हो गया.. ब्रिजिशनगर निवासी हाकीम अली का कहना है, कि मेरे पिता याकूब अली के पैरों में 20 साल से दर्द था। वह चल भी नही पाते थे। लेकिन वैक्सीन लगवाने के 4, 5 दिन के बाद उनके पैरों का 20 सालों का दर्द बिल्कुल ही बंद हो गया।