Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Mar-2021

1 जबलपुर में शनिवार को ज्यूडिशियल एकेडमी डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सीजेआई शरद अरविंद बोबडे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सहित कई मंत्री, विधायक और अधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्च न्यायालयों और जिला न्यायालयों को अपने फैसले को स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में उन्होने कहा कि भाषाई सीमाओं के चलते वादी-प्रतिवादियों को न्यायिक निर्णय समझने में कठिनाई होती है। नौ भारतीय भाषा में निर्णय का अनुवाद होने लगा है। 2 वहीं इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया । विमानतल पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल शआनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक, प्रदेश के राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे, हाईकोर्ट की प्रिंसिपल बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव, ग्वालियर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश शील नागू, इंदौर बैंच के प्रशासनिक न्यायाधीश सुजॉय पाल, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी , लखन घनघोरिया सहित अऩ्य अधिकारी शामिल हुए । 3 वहीं इससे पहले दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां राष्ट्रपति को म.प्र. सशस्त्र पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर सर्किट हाउस में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं सांसद राकेश सिंह भी मौजूद रहे। 4 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आज सुबह करीब पौने 9 बजे भोपाल से राजकीय विमान द्वारा डुमना विमानतल पर आगमन हुआ । सीएम चैहान ने डुमना पहुंचते ही विमानतल परिसर में पौधरोपण किया । उन्होंने बादाम का पौधा रोपा । इसके पहले डुमना विमानतल पहुँचने पर प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्रीरामकिशोर कांवरे तथा विधायक अशोक रोहाणी ने स्वागत किया । इस अवसर पर संभागायुक्त बी चन्द्रशेखर, आई जी पुलिस भगवत सिंह चैहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे । 5 कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हेल्थ वर्कर्स,फ्रंटलाइन वर्कर्स और अब बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है... मध्यप्रदेश के अधिवक्ताओं ने मांग की है कि उन्हें भी कोरोना वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध कराई जाए.... इस मांग को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश बार काउंसिल के सचिव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करें.... हाई कोर्ट बार काउंसिल के सचिव आरके सैनी ने अधिवक्ताओं को बताया कि इस संबंध में बार काउंसिल के पदाधिकारियों की चीफ जस्टिस से चर्चा हुई है और जल्दी ही इस संबंध में निर्णय लिए जाएगा बाइट - आर के सैनी, सचिव, म प्र.बार कौंसिल. 6 अंतंराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व श्री कैन स्टैंड फाउंडेशन की ओर से महिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य स्लोगन एक पहल जरूरी है के तत्वधान में किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मानसिक रूप से मजबूत करने एवं नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर अंजू सिंह ने बताया की सी कैन स्टैंड फाउंडेशन द्वारा आज एक नई पहल की गई यह महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रोग्राम आयोजित किया गया । इसमें कुछ महिलाओं ने अपनी सक्सेस स्टोरी बताई गई जिसमें एक पहल करके इस मुकाम तक पहुंची है डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि एक पहल उनकी मां की तरफ से की गई थी आज वह एक अच्छीे अधिकारी बन गई जिसमें उन्होंने सभी महिलाओं को एक पहल के लिए प्रेरित किया और कहा कि ,,जो महिला अपने क्षेत्र में कार्य कर रही है वह इस शिविर में हिस्सा लें और कैसे अपने पहचान बनाए वहां कैसे अपना आगे का कार्य दृढ़ता के साथ करें। 7 शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए इन दिनों नगर निगम पूरे अमले के साथ जुट गया है। निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की स्पेशल टीम बनाकर हर वार्ड का निरीक्षण किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस टीम का नेतृत्व खुद निगमायुक्त संदीप जीआर कर रहे हैं। वे अपनी टीम के साथ अचानक ग्वारीघाट से लेकर आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और फिर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को तत्काल खामियां दूर करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त औचक निरीक्षण करने के लिए ग्वारीघाट सहित बाजार क्षेत्रों में पहुंचे, जहां सफाई व्यवस्था की जानकारी ली और बेहतर करने के निर्देश दिए। 8 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने कराए जाने वाले मेंटेनेंस कार्य की अनदेखी की जा रही है। अब ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज वायर में भी अधिकारियों ने खेल खेलना शुरू कर दिया है। पहले जहाँ ज्यादा गुणवत्ता वाले और महँगे तांबे के वायर का उपयोग होता था अब वहाँ मिश्रित फ्यूज वायर का उपयोग किया जाने लगा है। बिजली अधिकारियों द्वारा कम खर्चे के चक्कर में इस तार को उपयोग में लाया जा रहा है, क्योंकि तांबा की अपेक्षा मिश्रित तार काफी सस्ता है। अब हालत यह है कि बार-बार फ्यूज उडऩे की शिकायतें बढ़ रही हैं और बिजली सप्लाई बंद होने से जनता परेशान हो रही है। 9 . संस्कारधानी से दक्षिण को जोडऩे वाले चांदाफोर्ट स्टेशन के बीच संचालित होने वाली बहुप्रतिक्षित ट्रेन सोमवार से शुरू होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअल कायक्रम में इस स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम में इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा। 12 कोच वाली ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। जबलपुर से चांदाफोर्ट के बीच संचालित स्पेशल ट्रेन 02274/73 सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी। आठ मार्च को शाम 4.30 बजे इस ट्रेन को जबलपुर स्टेशन से रवाना किया जाएगा।