Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-May-2024

नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःखद बताया है। श्री साय ने कहा कि कांग्रेस को इन सब विषयों को राजनीती से ऊपर उठकर देखना चाहिए। कलेक्टरसभाकक्ष में आज अंतरविभागीय समन्वयन के लिए बैठक की गई जिसमें सुपोषण के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ज़िले में सुपोषण के लिये बेहतर कार्योजना बनाकर क्रियान्वयन करने पर ज़ोर दिया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोल परिवहनपरमिट ऑनलाइन करने पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के अंतर्गत कोल एक बड़ा घोटाला हुआ था हमने इसे प्रदर्शित कर दिया पूरा देश में इसका लिंक है अब कोल में कोई घोटाला नहीं कर सकता अब जो भी होगा पारदर्शीता पूर्वक होगा पैसा ईमानदारी के साथ सरकारी खजाने में आएगा विष्णु देव साय इस पर दृष्टि हैअब प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्ण हुआ है। बीजेपी द्वारा कांग्रेस के 11 पूर्व सदस्य सिरसा में तैनात करने पर शिव दहाड़िया के इलेक्शन मटेरियल वाले बयान पर सुनील सोनी ने कहा मटेरियल शब्द का प्रयोग अनैतिक हैं जब तक कांग्रेस पार्टी में थेतब अच्छे कार्यकर्ता थेअब भाजपा में शामिल हुए तो मटेरियल हो गयेजो भाजपा में शामिल हुए उनको भी पता था कि कांग्रेस उन्हें यही मानती हैं इसलिए वो भाजपा में जुड़ रहे हैं। राधिका खेड़ा के x पर किए पोस्ट पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने पाँच साल महिलाओं का सम्मान नहीं किया विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का रास्ता चुना छग का नाम भ्रष्टाचार के नाम पर उजागर हुआ अब रायबरेली के जाकर प्रचार कर रहे हैंनिश्चित तौर पर राहुल गांधी हारेंगे इनके प्रचार करने से भाजपा की लीड और बढ़ेगी। राजनीतिक दलों द्वारा पोस्टर- कार्टून का चुनाव मे हो रहे उपयोग पर सांसद सुनील सोनी ने कहा व्यंग के माध्यम से सभी राजनीतिक दल एक संदेश देते हैं संदेश का कोई बुरा नहीं मानता कार्टून आज का नहीं लंबे अंतरण से उपयोग किया जाता हैखामियां है उसको संदेश के रूप में प्रचार का माध्यम बनता है लोग इसे स्वीकार करते हैं ये एक तरीका है कि हम कैसे दूसरे दल को कटाक्ष करते हैं