Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-May-2024

Chhattisgarh आदिवासी सीएम आदिवासी सुरक्षित नहीं - दीपक बैज | EMS TV 16-May-2024 #chhattisgarhnews #bjpnews #Mallikarjun_Kharge आदिवासी सीएम आदिवासी सुरक्षित नहीं - दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं है यह दुर्भाग्य की बात है मुख्यमंत्री को उसका जवाब देना चाहिए । अधजल में पड़ा विकास कार्य बना दुर्घटनाओं का बुलावा कोरिया जिला के सोनहत विकास खण्ड मुख्यालय स्थित नवीन बस स्टैंड अपनी पहचान के लिए 7 सालों से तरस रहा है। दूसरी तरफ 7 सालों से ग्राम पंचायत द्वारा 7 दुकान भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा जो आज भी अधर में अटका हुआ है। कोरोना काल मे रोड में बाजार के जगह को चेंज करने अर्जी लगाई गई मगर कोई सुनता ही नही। रोड में बाजार लगने से आवा जाही प्रभावित होती है और दुर्घटना की भी अत्यधिक आशंका बनी रहती है। चैतमा रेंज में तेंदुए का शिकार अंग तस्करी की आशंका कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज में तेंदुए का शिकार किया गया है. तेंदुए के शव से नाखून दांत समेत कई अंग गायब हैं जिससे उसके अंगों के लिए तस्करों द्वारा मारे जाने की आशंका है. वन विभाग के साथ रायपुर से डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई कर रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे का धन्यवाद। - प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा - Upa की सरकार ने 2013 में खाद्य सुरक्षा बिल पास कियासब को भोजन का अधिकार मिले सबको 5 kg चावल फ्री में देने का काम किया मल्लिकार्जुन खड़गे का धन्यवाद जिन्होंने कल खाद्य को सुरक्षा कानून हमारे सरकार ने बनाई और 4 जून को हमारे सरकार बन रही है तो निश्चित रूप से 5 किलो चावल को बढ़ाकर 10 किलो किया जाएगा । जहां गलत होगा कांग्रेस सवाल उठाएगी भाजपा की सरकार में 113 नक्सली मारे गए और आत्मसमर्पण किया इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि- जहां गलत होगा वहां कांग्रेस सवाल उठाएगी कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है सवाल पीड़ित परिवार उठा रहा है हम नहीं... #chhattisgarhnews #bjpnews #Mallikarjun_Kharge #mpnews #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public