Jabalpur Police को मिली बड़ी कामयाबी! 1154 किलो वजनी एल्यूमीनियम विद्युत तार जप्त EMS TV17-May-2024 #jabalpurhindinews #jabalpurexpress #crime_news पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे वं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की टीम द्वारा कबाडखाने में दबिश देते हुये 1154 किलो वजनी एल्यूमीनियम विद्युत तार जप्त किया गया है। जबलपुर के चरगवा थाना क्षेत्र मेहेगाव ग्राम बीजोरी में 5 वर्षीय बालक की मोटरसाइकिल की टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई मामले में जानकारी देते हुए बालक के पिता ने बताया कि उनका नाम दिनेश कुमार ठाकुर है वह अपने काम पर थे इस दौरान उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था इस दौरान एक अज्ञात मोटरसाइकिल के द्वारा उनके बेटे को टक्कर मार दी जिससे 5 वर्ष के बेटे की हादसे में मौत हो गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का मर्ग कायम कर जांच में लिया। जबलपुर में बीते दिनों हुए स्क्रैप गोदाम धमाका कांड के बाद से ही स्क्रैप का कारोबार करने वाले लोग जिला प्रशासन की नजरों पर चढ़े हुए हैं गौरतलब हो की कलेक्टर द्वारा सभी तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित स्क्रैप गोदाम के समय-समय पर निरीक्षण करने और गलत पाए जाने पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में ओमती थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरंदी बाजार में स्थित सलामत टूल्स नामक दुकान में रांझी तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंचे इस दौरान उनके साथ पुलिस भी दुकान में तफ्तीश करने पहुंची। जबलपुर के गौर चौकी अंतर्गत एकता मार्केट में बिजली के करंट ने दो गायों को मौत के हवाले कर दिया। आपको बता दें यह घटना दिनांक 16 मई 2024 की है। आसपास के लोगों ने बताया कि पानी और हवा से बचने के लिए दोनों गाय एकता मार्केट के पास पान के टपरे में जाकर खड़ी हो गई। तूफान इतना तेज था कि बिजली की तार टूटी और पान के टपरे में गिरी जिससे टपरे में करंट फैल गया और दोनों गाय पान के टपरे से चिपक गई। और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गौर पुलिस चौकी के स्टाफ ने नगर निगम के मृत पशु वाहन को सूचना दी। मृत गाय किसकी है इसकी विवेचना जारी है। जबलपुर तिलवारा पेट्रोल पंप के सामने ट्रक पलटा एक की मौत तीन से करर घायल बताए जा रहे हैं पुलिस ने स्टेबिलिटी कारण किया एक की मौत हुई है जबलपुर से चरवा रोड पर जा रही गाड़ी वहीं पर तू व्हीलर आने के कारण बचाने के चक्कर में तू व्हीलर ट्रक की चपेट में आया जिसकी स्पष्ट सपोर्ट पर ही मौत हो गई #jabalpurhindinews #jabalpurexpress #crime_news