जिला अस्पताल के सामने से नपा ने हटाया अतिक्रमण खदान ठेका श्रमिकों ने ठेकेदार पर शोषण करने का लगाया आरोप शैक्षणिक और आवासीय संस्थाओं के निर्माण कार्यो की हुई समीक्षा शहर मु यालय के जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के सामने सडक़ किनारे अतिक्रमण कर चाय-नाश्ता व अन्य चिल्लर सामानों की टपरा व ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानों को हटाने की कार्यवाही नगरपालिका द्वारा गुरूवार को की गई। दुकान हटाये जाने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बार-बार नपा द्वारा कार्यवाही किये जाने को लेकर आक्रोश भी जताया गया। नगर पालिका अमला द्वारा दोपहर करीब १२ बजे जेसीबी मशीन के साथ अस्पताल के समीप पहुंचकर अतिक्रमण हटाने कार्यवाही की गई इस दौरान एक ठेेला भी जप्त किया गया। खदान ठेका श्रमिकों को ठेकेदारों द्वारा समय पर वेतन का भुगतान नहीं किये जाने व श्रमिकों का शोषण किये जाने से खदान ठेका श्रमिक संगठन द्वारा गुरूवार को पैदल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि मॉयल लिमिटेड बालाघाट खान में पंजीकृत ठेकेदार धमेन्द्र धकेता के द्वारा ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। न्यूनतम मजदूरी की दर से मजदूरी भुगतान नहीं की जा रही है और समय में मजदूरी नहीं दी जाती है जिससे उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि ठेकेदार को समय पर वेतन का भुगतान किये जाने व वाजिब मजदूरी दिये जाने आदेशित करने की मांग की है। कलेक्टर डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत निर्मित स्वीकृत और निर्माणाधीन शैक्षणिक संस्थायओं छात्रावास और आश्रम शालाओ के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में निर्माण एजेंसी पीआईयु की १५ संस्थाओं के निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने समीक्षा में पाया कि वर्ष २०२१-२२ के कार्यो को एक वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी पूर्ण करना नही हुआ। सभी १५ कार्यो का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तु्त करने के लिए निर्देशित किया गया। शासकीय उमावि दमोह भंडेरी मोहगांव मजगांव के कार्यो को माह जून २०२४ के पूर्व कार्य पूर्ण करने तथा सहायक आयुक्त को निरीक्षण कर भवन हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण करने निर्देशित किया गया। कार्य के विलंब होने पर भुगतान से कटौती करने निर्देशित किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट दिनेश चन्द्र थपलियाल द्वारा गुरुवार को उपजेल वारासिवनी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपजेल वारासिवनी के समस्त वार्डो में निरूद्ध बंदियों से चर्चा की तथा उपजेल में शौचालय पेयजल व्यवस्था बंदियों की भोजन व्यवस्था व गुणवत्ता का निरीक्षण किया। साथ ही बंदियों के लिये उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा एवं जेल में उपलब्ध दवाईयों एवं वीडियों कान्फ्रेसिंग सुविधा के संबंध में जानकारी ली एवं उपजेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। सीएम राइज़ विद्यालय बालाघाट में 01 मई से 15 मई 2024 तक 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय उपस्थित रहें। सर्वप्रथम अतिथियों ने एवं संस्था प्राचार्य ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण किया। सीएम राइज़ विद्यालय के प्राचार्य डॉ युवराज राहंगडाले ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया