दिग्विजय बोले-राज्यसभा की सीट खाली कर रहा हूं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल तीन महीने बाद 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है। वे दूसरी बार के राज्यसभा सांसद हैं। अब तीसरी बार राज्यसभा नहीं जाएंगे। दिग्विजय सिंह ने खुद इस बात पर मुहर लगाई है। भोपाल के समन्वय भवन में मंगलवार को भास्कर ने दिग्विजय सिंह से पूछा- कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने आपको पत्र लिखकर अनुसूचित जाति वर्ग के नेता को राज्यसभा भेजने की मांग की है आपकी क्या राय है? इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा- ये मेरे हाथ में नहीं है। पार्टी निर्णय करती है। लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हूं कि मैं अपनी सीट खाली कर रहा हूं। शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना लागू मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वारा शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक शिक्षक तथा नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए 1 जुलाई 2023 अथवा उसके बाद की तिथि से 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना प्रभावशील किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए 322 करोड़ 34 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई सीएम मंत्रियों की बैठक विधानसभा में आज विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और तीन मंत्रियों को बुलाया। तोमर द्वारा बुलाई गई बैठक में सीएम यादव के अलावा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे। बैठक में विधायकों के वेतन भत्ते और विश्राम गृह के अलावा विधानसभा से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष तोमर की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई इस बैठक में सीएम सचिवालय के अपर सचिव नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह और विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविन्द शर्मा भी शामिल हुए। बताया जाता है कि विधायकों के वेतन भत्तों के लिए बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रीवा के शिखाकांड और युवक से बर्बरता पर सियासत तेज रीवा के बहुचर्चित शिखा कांड और यादव युवक के साथ हुई मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने रीवा की घटना को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर आरोप लगाया कि भाजपा समाज के भीतर नफरत और वैमनस्य फैला रही है। यह मामला अब देशभर में ट्रेंड कर रहा है और कई राजनैतिक लोग पीड़ित से मिलने पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी पीड़ित से वीडियो कॉल पर बात कर इस लड़ाई में सपा के साथ होने की बात कही। छिंदवाड़ा में लावारिस मिठाई खाने से दूसरी मौत छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में होटल में छोड़ी गई संदिग्ध मिठाई खाने से हुई फूड पॉइजनिंग से एक और मौत हो गई। मंगलवार (13 जनवरी) को इलाज के दौरान सुंदर लाल कथूरिया (72) ने दम तोड़ दिया। इससे पहले पीएचई विभाग के गार्ड की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। पिछले शुक्रवार (9 जनवरी) को पीएचई विभाग के दफ्तर के पास स्थित एक होटल में कोई अज्ञात व्यक्ति मिठाई से भरी थैली छोड़ गया था। काफी देर तक जब थैली का कोई दावेदार सामने नहीं आया तो वहां मौजूद लोगों ने उसमें रखी मिठाई निकालकर खा ली। सिंगल नल कनेक्शन मिल सकेंगे भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में शहर से जुड़े तीन अहम प्रस्ताव बहुमत से पारित किए गए। बैठक में मुख्य रूप से जल कनेक्शन व्यवस्था विवाह पंजीयन शुल्क और अमृत 2.0 योजना पर विचार किया गया। कॉलोनियों में बल्क कनेक्शन की जगह सिंगल यानी व्यक्तिगत नल कनेक्शन देने का प्रस्ताव रखा गया है। प्रस्ताव के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की सहमति मिलने पर कॉलोनियों में व्यक्तिगत कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे पानी सस्ता पड़ेगा और बिल से जुड़ी परेशानियां कम होंगी। नया सिस्टम...मावठा गिरने के आसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 15 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। इस वजह से 2 से 3 दिन बाद एमपी के उत्तरी हिस्से में मावठा गिरने के आसार है। इससे पहले ग्वालियर चंबल रीवा और सागर संभाग में मध्यम कोहरा और तेज ठंड का असर बना रहेगा।