दूसरे राज्यों से पहुंची धान चेक पोस्ट पर किया जब्त बांग्लादेश जैसे हालात देश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना दूषित पेयजल आपूर्ति नगर पालिका के भ्रष्टाचार के विरोध में क्रांतिकारी पार्टी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जारी है। लेकिन दूसरे राज्यों से धान के बालाघाट जिले में आने का सिलसिला जारी है। प्रशासन द्वारा दूसरे राज्यों से आने वाली धान पर निगरानी बनाए हुए है। इसके लिए जिले की सभी सीमाओं में चेकपोस्ट बनाए गए हैं। कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग के नहलेसर्रा कटंगी चेकपोस्ट बैरियर पर अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले धान से लदे वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान चेकपोस्ट पर दो ट्रक धान का परिवहन करते हुए पकड़े गए। एक ट्रक में 30 हजार 575 किलोग्राम तो दूसरे ट्रक में 35 हजार 435 किलोग्राम मोटा धान लोड पाया गया। दोनों ट्रक जिले की राइस मिलों की ओर जा रहे थे। दस्तावेजों की जांच में धान उपार्जन केंद्रों में अनाधिकृत रूप से विक्रय किए जाने की आशंका व्यक्त की गई। एसडीएम के मौखिक आदेश पर दोनों ट्रकों को धान सहित नहलेसर्रा वनोपज जांच चौकी पर खड़ा कराकर अभिरक्षा में लिया गया है। बांग्लादेश जैसे हालात अब भारत देश में है। देश में भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। भाजपा सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है। भाजपा केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है। यह आरोप सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सम्यक अभियान के प्रदेश प्रभारी व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लगाए हैं। पूर्व मंत्री शर्मा यात्रा के साथ बालाघाट पहुंचे थे। पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उस में देश के लिए काफी अच्छी पहल की थी। जिसका फायदा देश की जनता को मिला है। आज देश के हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान बांग्लादेश चीन आंख दिखा रहे है। ट्रंप के तेवर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरेंडर हो गए है। इस बात को ही ध्यान में रखकर राम राज्य और सभी को सामान अधिकार के उद्देश्य से इंदिरा ज्योति सम्यक अभियान यात्रा निकाली गई है। नगर में हो रही दूषित पेयजल की आपूर्ति नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार और डीजल घोटाले के विरोध में सोमवार को क्रांतिकारी पार्टी ने धरना दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने नगर पालिका प्रबंधन को आड़े हाथ लिया स्थानीय काली पुतली चौक के समीप धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मुंजारे ने कहा कि इंदौर हादसे के बाद भी बालाघाट का नगर पालिका प्रबंधन गंभीर नहीं है। नगर में लगातार दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। नालियों की साफ-सफाई नहीं हो रही है। जगह-जगह गंदगी का अंबार है। इंदौर जैसे हादसे बालाघाट में भी हो सकते हैं। पूर्व सांसद मुंजारे ने अपने संबोधन में नगर पालिका अध्यक्ष पर भी निशाना साधा। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को मुलना स्टेडियम बालाघाट में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महान चिंतक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में योग अनुशासन और युवा चेतना का संगम देखने को मिला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक प्रभावी योग अभ्यास है जो शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाता है। नियमित सूर्य नमस्कार से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति अनेक बीमारियों से सुरक्षित रहता है कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत मगरदर्रा में पोटियापाट बैलजोड़ी पट प्रतियोगिता का समापन परसवाड़ा विधायक माननीय मधु भगत जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कायर्क्रम में जनपद उपाध्यक्ष माननीय डॉ शंकरलाल बिसेन जी जिला पंचायत सदस्य माननीया स्मिता टेकाम जी पट समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे पट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000 विधायक महोदय मधु भगत जी द्वारा ललित लिल्हारे खैरी को दिया गया अभिनय शरणागत द्वारा पांचवा पुरस्कार 7000 रुपये दिया गया पट प्रतियोगिता में कुल 111 बैल जोड़ी सम्मिलित हुई थी जिसमे 1 से लेकर 26 नंबर तक पुरस्कार दिया गया 12 जनवरी को हर साल स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस भी मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के बारे में जानने और युवाशक्ति को प्रेरित करने का है। 1897 में जब किसी ने स्वामी विवेकानंद से पूछा कि स्वामी जी मेरा धर्म क्या है? तो उन्होंने उत्तर दिया था कि गुलाम का कोई धर्म नहीं होता अगले 50 वर्षों तक सिर्फ भारत को गुलामी से आजाद कराना ही तुम्हारा धर्म है। उनके विचार आज भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। यही वजह है कि उनकी जयंती पर स्कूलों-काॅलेजों में निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता होती है इसी आधार पर ग्राम सोनपुरी के पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय सोनपुरी एवं सीनियर बालक छात्रावास उकवा में सूर्य नमस्कार किया गया वारासिवनी थाना पुलिस ने गोलीबारी चौक के समीप संचालित एक स्टेशनरी दुकान में दबिश देकर प्रतिबंधित चायनीज मांझा को जब्त किया है। इस मामले में विक्रेता के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को कार्यवाही में लिया है जानकारी के अनुसार जिले में चायनीज मांझा के क्रय-विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बावजूद इसके चायनीज मांझा की बिक्री हो रही थी। वारासिवनी पुलिस ने सूचना के आधार पर वारासिवनी के एक स्टेशनरी की दुकान में दबिश दी। जहां से चार रील चायनीज मांझा को जब्त किया है।