इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से मानवाधिकार पर कार्य कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा ये सम्मान आपकी ज़िम्मेदारियों को बढ़ाते है इस सम्मान के बाद आप की जिम्मेदारीपूर्ण समाज के लिए और बढ़ जाती है। दिल्ली स्थित कांस्टिटुइशन क्लब ऑफ़ इंडिया में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गौरव सम्मान समारोह में देश के कोने कोने से आए लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व न्यायाधीश नैनीताल हाईकोर्ट लोकपाल सिंह जी पूर्व कमिश्नर दिल्ली पुलिस संजय सिंह जी नरेश बंसल जी राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद के सी त्यागी राज्यसभा सांसद सहित कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानवाधिकार के छेत्र में कार्य कर रहे समाज के लोगों के साथ पत्रकारों को सम्मानित किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट एंड क्राइम कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के चेयर पर्सन मोहित नवानी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए सभी सम्मानित लोगो को बधाई दी। कहा जाता है कि माता-पिता के लिए अपनी संतान के शव को कंधा देना दुनिया का सबसे भारी बोझ होता है। लेकिन चमोली के एक दंपत्ति ने इस दुख की घड़ी में भी जो साहस दिखाया उसने मानवता और समाज के सामने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे भविष्य में याद रखा जाएगा। इस दंपत्ति ने अपनी महज 9 दिन की मृत बेटी का शरीर मेडिकल साइंस रिसर्च के लिए एम्स ऋषिकेश को दान कर दिया है। युवाओं के प्रेरणादायक स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के गांधी पार्क से स्वदेशी संकल्प दौड़ को लेकर फ्लैग ऑफ किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर के द्वारा आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। साथ ही मेयर देहरादून व स्थानीय विधायक भी इस दौरान मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान युवाओं से आह्वान किया कि अपनी युवा सोच के साथ राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें और नशे को समाज से दूर करने का संकल्प लें। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के संकल्प को भी साकार करें और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें। उत्तराखंड के काशीपुर में एक किसान सुखविंदर सिंह ने आत्महत्या कर ली जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सुखविंदर सिंह ने आत्महत्या से पहले एक भावुक वीडियो वायरल किया जिसमें उन्होंने ठगों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी जान गई है। सुखविंदर सिंह ने एसएसपी काशीपुर मणिकांत मिश्रा और एसओ पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पुलिस अधिकारी इस मामले में शामिल हैं। किसान ने सीबीआई जांच की मांग की थी जिसे अब उनके परिवार और समर्थकों द्वारा भी उठाया जा रहा है। मु उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दसवा दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया गया l कुलाधिपति राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह ने विवि सभागार में 34 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए।वहीं 18129 शिक्षार्थियों को स्नातक-स्नात्तकोत्तर की उपाधि और 6 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इसके अलावा विवि की त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ का विमोचन और विश्वविद्यालय की इंग्लिश के बाद हिंदी वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया की आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।आज 18129 छात्र-छात्राओं को डिग्री और अन्य छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है।उन्होंने कहा अब ये छात्र प्रदेश के साथ ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।उन्होंने कहा यहां से निकलकर ये छात्र अब जीवन में नई उपलब्धियां हासिल करेंगे। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के मौके पर राज्यपाल ने सभी छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय को इन उपलब्धियों के लिए शुभकामनायें दी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले युवा मंगल दल और महिला मंगल दलों को सम्मानित किया गया। मुख्य आयोजन सोमवार को परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में किया गया था युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि किसी भी प्रदेश और देश के युवा को अगर सही दिशा मिले तो उसे विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति उत्तराखंड की धड़कन के समान है इसी से प्रदेश में प्राण शक्ति का संचार होता है कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित बने तो 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पाना मुश्किल नहीं है। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आज प्रदेश में खेल के साथ साथ युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की ढेरों संभावनाएं दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इस दिशा में अनेक कार्य हो रहे है... सीएम धामी ने कहा कि आज 27 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है l खेल के क्षेत्र में भी राज्य के भीतर अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं दी जा रही है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य के भीतर नौजवानों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है। सीएम धामी ने यह भी कहा कि अब उत्तराखंड राज्य खेल के बड़े आयोजन कराने के लिए तैयार है। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सम्मानित चेक धनराशि भी वितरित की गई।