Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-May-2024

1. जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में सामने आया करोड़ का गबन जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम पिछले 10 दिनों से जुन्नारदेव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वित्तीय लेनदेन की जांच करने में जुटी हुई थी जिसके बाद शुक्रवार को वित्तीय विभाग अपर संचालक रोहित सिंह कौशल बीईओ कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने गबन कांड का खुलासा किया। मीडिया से चर्चा में अपर संचालक रोहित सिंह कौशल ने बताया कि जुन्नारदेव बीईओ कार्यालय में 21 खातों की जांच की गई है। जिसमें लगभग 12 खातों में वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं तत्कालीन बीईओ एमआई खान और तृतीय श्रेणी लिपिक तौसिफ खान की इसमें लापरवाही सामने आई हैं। एक करोड़ 32 लाख रुपए का गबन बीईओ कार्यालय में हुआ है। 2. तीन दिवसीय प्रवास पर कल आएंगें नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ का तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। नकुलनाथ 18 मई से 20 मई तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक आयोजनों में सम्मिलित होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सांसद नकुलनाथ का सुबह 10 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी आगमन होगा इसके बाद वे लोनिया करबल निवासी अमर शहीद विक्की पहाड़े के निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात करेंगे। 3. ईओडब्ल्यू: करोडों का घोटाला विशप सहित छः पर FIR फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों की जमीन का गोलमाल करने के मामले में ई ओ ऊ ब्लू नए शहर के इम्मीडिएटली कल लूथरन चर्च के तत्कालीन इमानुएल पंचू सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें गवर्निंग बॉडी सदस्य अनिल मैथ्यूज आरजेड़िकल बिशप अनिल मार्टिन सचिव नितिन सहाय कमलाकांत राठी और चर्च के हेड तेजराज अशोक चौक से का नाम शामिल है आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत आपराधिक षडयंत्र और फर्जी दस्तावेज बनाने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है आप है कि सभी ने मिलकर जबलपुर फर्म एवं समिति की बगैर अनुमति के लिए करोड़ों की जमीन को बेचा और शासन को एक करोड़ 11 लाख 95000 का चूना लगाया। 4. लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्यवाही कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा जिले में संचालित जल जीवन मिशन एवं समूह जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अन्य एजेण्डा बिंदुओं के अंतर्गत नागरिकों को फ्लोराइड मुक्त जल प्रदान करने और राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। 5. फाल्ट सुधारते समय लगा MPEB कर्मचारी को करंट अमरवाड़ा में बिजली सुधारते समय एमसीबी का आउटसोर्स कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अमरवाड़ा अस्पताल से उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है घायल का नाम कृष्ण कुमार वर्मा बताया जा रहा है कृष्ण कुमार अमरवाड़ा डिवीजन में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में कार्यरत है कल आंधी के चलते लाइन खराब होने के बाद वह डीईओ सुधार रहा था इसी बीच उसे रिटर्न करंट लग गया जिसके कारण गिरने से उसे पसली छाती और हाथ में गंभीर चोटे आई है। 6. 9 मैदानों में 50 बॉल से दिया जाता है प्रशिक्षण ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल शिविर जुन्नारदेव में 1989 से शुरू हुआ था। इस शिविर का नींव एस.एस. शर्मा एन आई एस कोच वॉलीबॉल के द्वारा रखी गयी थी जिसे उनके शिष्यों द्वारा लगातार शिविर लगाकर इस परंपरा को निभाया जा रहा है ।इसमें नगर के एवं आसपास के गांव के लगभग 300 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं 9 मैदानों पर 50 बालों के साथ एक महीने प्रशिक्षण प्राप्त करते आ रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में वॉलीबॉल विद्या की अंडर आर्म अपर आर्म सर्विस स्किल को निखारा जाता है। शिविर में प्रशिक्षण डॉक्टर प्रकाश अजवानी अनुराग शर्मा अनुरोध शर्मा अजय व्यास धनंजय चौरसिया अनिल गडरिया आदि प्रशिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 7. घर मे बीपी की मशीन रख खुद को रखें सुरक्षित विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर शुक्रवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया गया। ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दिवस को मनाया जाता है। इस मौके पर उपस्थित लोगों की जांच करते हुए उन्हें चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गयी। साथ ही डॉक्टरों ने घरों में बीपी की मशीन रखने की सलाह देते हुए बार बार बीपी चेक करके आपने आप को सुरक्षित रखने के लिए कहा। 8. दृष्टि बाधित कलाकारों का किया सम्मान सामाजिक संस्था आधार फाउंडेशन एवं सक्षम ने महाकवि सूरदास जी की जयंती मनाकर दृष्टि बाधित कलाकारों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के साथ दृष्टि बाधित कलाकर कर्नेश यादव आर्यन पहाड़े एवं अशोक धाकड़े ने सुंदर प्रस्तुति दी। जिनका अतिथियों ने अभिनंदन किया गया एवं सम्मानित किया गया। 9. सनरेज स्कूल में हुआ पुरुस्कार वितरण समारोह प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित सनरेज़ पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल में कक्षा मे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने व उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए आज पुरास्कार वितरण का आयोजन किया गया। जिसने उपस्थित मुख्य अतिथि कामना वर्मा रिटायर्ड गर्ल्स कॉलेज प्राचार्यएस ए एफ पदस्थ ऊषा गजभिये गोपाल राठी विनोद तिवारी द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित व पुरस्कार वितरित किए गए। वहीं स्कूल प्राचार्या सुप्रिया गुप्ता एवं शाला उप प्राचार्या नीतू ठाकुर ने शुभकामनाएँ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। 10. धूमधाम से मनाई गई संत भूरा भगत की जयंती संत शिरोमणि भूरा भगत का जन्मोत्सव शुक्रवार को मनाया गया जिसमे कतिया समाज के पूज्यनीय संत देव भगवान शिव शंकर भोलेनाथ के परम भक्त संत शिरोमणि भूरा भगत का विशेष पूजन कर आरती की गई। साथ ही रथ यात्रा भी निकाली गई जो नगर के चौक-चौराहों से होते हुए गुजरी इस दौरान डीजे की धुन पर भक्त नाचते नजर आए। वहीं देवी-देवताओं की प्रतीकात्मक झांकियां बनाई गईं जो आकर्षण का केंद्र रहीं।