Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-May-2024

बालाघाट जिले से ६५ किलोमीटर दूर पादरीगंज पंचायत के अंतर्गत आने वाला आदिवासी वन ग्राम कोटा में जनपद एवं जिला पंचायत बालाघाट के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीण के संग चौपाल लगाकर ग्राम की समस्याओं को जाना ग्रामीणों के द्वारा राशन पर्ची पेयजल पुल तालाब इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि परसवाड़ा विधानसभा के विधायक मधु भगत जितने के बाद भी एक बार भी वन ग्राम कोटा का भ्रमण करने तक नहीं पहुंचे ऐसी स्थिति में जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों का वन ग्राम कोटा में आकर समस्या जानना बड़ी बात है बालाघाट की अतरी पंचायत में लगभग १४ लाख की लागत से स्टाफ डेम का निर्माण पंचायत के द्वारा करवाया गया था परंतु सचिव सहायक सचिव सरपंच मिलकर राशि डकारने के चक्कर में स्टाफ डेम को गुणवत्ता विहीन बनाकर प्रशासन की राशि का दुरुपयोग किया गया जो कि पहली ही बरसात में बह गया जहां ग्रामीणों के द्वारा निर्माण किए गए स्टाफ डैम के गुणवत्ता पर सवाल किया जा रहे हैं संबंधित उपयंत्री तथा सहायक सचिव एवं सरपंच पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लामता तहसील के अंतर्गत ग्राम ढूटी के चार किसानो के भैंस कोठे में आग लगने से लाखो रूपये का सामान जलना बताया गया है सूचना मिलने पर लामता राजस्व निरीक्षक धीरज राय मौका स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर आग लगने एवम आग से हुई क्षति का पीड़ित किसानों से जानकारी लेते हुए स्थल पंचनामा बनाया गया क्षति का आकलन राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जावेगा बुढ़ियागाव सरपंच लखन बघेल एवम जनपद सदस्य भुनेश्वर रजक के शासन प्रशासन से पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति हेतु मुवावजा राशि गुहार लगाई है . प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिला कतिया समाज द्वारा अपने आराध्य संत शिरोमणी भूरा भगत की जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर १७ मई को शहर के आकाशवाणी समीप संत भूरा भगत चौक में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। संत भूरा भगत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कला व प्रतिभा दिखाई। जिला युवा कतिया समाज संगठन द्वारा संत शिरोमणी भूरा भगत जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को आकाशवाणी केन्द्र के समीप मीठा शरबत व शीतल पेयजल का वितरण किया। इस संंबंध में जिला युवा कतिया समाज अध्यक्ष इंजी. भूमेश्वर शिव ने बताया कि हर वर्ष संत भूरा भगत जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाती है। जयंती के अवसर पर हमारे आराध्य संत भूरा भगत जी की पूजा अर्चना की गई। राहगीरों को शीतल जल व शरबत का वितरण किया गया। इसके एक दिन पूर्व १६ मई को ग्राम अमेड़ा भूरा भगत मंदिर में पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर आयोजित किया। खैरलांजी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भौरगढ़ में एक परिवार के पांच लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किये जा रहे कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं ग्रामीणों ने बताया कि पुराने पंचायत भवन को तोडक़र अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि में स्वयं के मकान का निर्माण किया जा रहा है और आने-जाने की शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। पुराने पंचायत की इस भूमि पर पूर्व से कांजी हाउस का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। लेकिन इस भूमि पर अतिक्रमण होने से कांजी हाउस का निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाकर उचित कार्यवाही किया जाए।