बालाघाट जिले से ६५ किलोमीटर दूर पादरीगंज पंचायत के अंतर्गत आने वाला आदिवासी वन ग्राम कोटा में जनपद एवं जिला पंचायत बालाघाट के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीण के संग चौपाल लगाकर ग्राम की समस्याओं को जाना ग्रामीणों के द्वारा राशन पर्ची पेयजल पुल तालाब इत्यादि समस्याओं से अवगत कराया स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि परसवाड़ा विधानसभा के विधायक मधु भगत जितने के बाद भी एक बार भी वन ग्राम कोटा का भ्रमण करने तक नहीं पहुंचे ऐसी स्थिति में जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों का वन ग्राम कोटा में आकर समस्या जानना बड़ी बात है बालाघाट की अतरी पंचायत में लगभग १४ लाख की लागत से स्टाफ डेम का निर्माण पंचायत के द्वारा करवाया गया था परंतु सचिव सहायक सचिव सरपंच मिलकर राशि डकारने के चक्कर में स्टाफ डेम को गुणवत्ता विहीन बनाकर प्रशासन की राशि का दुरुपयोग किया गया जो कि पहली ही बरसात में बह गया जहां ग्रामीणों के द्वारा निर्माण किए गए स्टाफ डैम के गुणवत्ता पर सवाल किया जा रहे हैं संबंधित उपयंत्री तथा सहायक सचिव एवं सरपंच पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लामता तहसील के अंतर्गत ग्राम ढूटी के चार किसानो के भैंस कोठे में आग लगने से लाखो रूपये का सामान जलना बताया गया है सूचना मिलने पर लामता राजस्व निरीक्षक धीरज राय मौका स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर आग लगने एवम आग से हुई क्षति का पीड़ित किसानों से जानकारी लेते हुए स्थल पंचनामा बनाया गया क्षति का आकलन राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जावेगा बुढ़ियागाव सरपंच लखन बघेल एवम जनपद सदस्य भुनेश्वर रजक के शासन प्रशासन से पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति हेतु मुवावजा राशि गुहार लगाई है . प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिला कतिया समाज द्वारा अपने आराध्य संत शिरोमणी भूरा भगत की जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर १७ मई को शहर के आकाशवाणी समीप संत भूरा भगत चौक में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। संत भूरा भगत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी कला व प्रतिभा दिखाई। जिला युवा कतिया समाज संगठन द्वारा संत शिरोमणी भूरा भगत जी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को आकाशवाणी केन्द्र के समीप मीठा शरबत व शीतल पेयजल का वितरण किया। इस संंबंध में जिला युवा कतिया समाज अध्यक्ष इंजी. भूमेश्वर शिव ने बताया कि हर वर्ष संत भूरा भगत जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाती है। जयंती के अवसर पर हमारे आराध्य संत भूरा भगत जी की पूजा अर्चना की गई। राहगीरों को शीतल जल व शरबत का वितरण किया गया। इसके एक दिन पूर्व १६ मई को ग्राम अमेड़ा भूरा भगत मंदिर में पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर आयोजित किया। खैरलांजी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भौरगढ़ में एक परिवार के पांच लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किये जा रहे कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं ग्रामीणों ने बताया कि पुराने पंचायत भवन को तोडक़र अवैध कब्जा कर शासकीय भूमि में स्वयं के मकान का निर्माण किया जा रहा है और आने-जाने की शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है। पुराने पंचायत की इस भूमि पर पूर्व से कांजी हाउस का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। लेकिन इस भूमि पर अतिक्रमण होने से कांजी हाउस का निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाकर उचित कार्यवाही किया जाए।