Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Mar-2021

बालाघाट। परसवाड़ा के ग्राम पंचायत बुढिय़ागांव मे सतनारी जलाशय का कायाकल्प होने जा रहा है। हम आपको बता दे कि इस जलाशय के बनने के बाद हजारो की संख्या में ग्रामीणो को गर्मी के दिनों मे पानी के संकट से निजात मिल जाएगी। गौरतलब है कि बीती ४० सालो से ग्रामीण सतनारी जलाशय का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग कर रहे थे। वीओ: गर्मी के आते ही ग्रामीण अंचलो मे पेयजल का संकट गहरा जाता है। कुछ इसी तरह का हाल बुढिय़ागांव सहित अनेक ग्रामीण क्षेत्रो का बना हुआ है। इस बीच ग्रामीणो के लिए खुशी की खबर है। जिसमें मप्र सरकार ने बजट में सतनारी जलाशय को पूरा करने के लिए राशि आबटित कर दी है। इससे ग्रामीणो मे खुशी की लहर है। बाईट: १ से ८ तक ग्रामीणजन की बाईट वीओ बहरहाल लगातार ग्रामीणो की मांग के सुखद परिणाम आने वाले है। इसी तरह का दबाव सरकार पर बनाने से सालो पूरानी समस्या भी हल हो सकती है। जो काम इस ग्रामीण अंचल के लोगो ने करके दिखा दिया है। महेश दौने के साथ प्रदीप सर्राटे की रिपोर्ट ईएमएस टीवी की ग्राउंड रिपोर्ट